Toyota Land Cruiser Prado: हाथी जैसी ताकत और जबरदस्त रफ़्तार से भौकाल मचाने आ रही TOYOTA की यह प्रीमियम SUV, लक्ज़री फीचर्स से बनाएगी दीवाना,चारपहिया वाहन निर्माता कंपनी TOYOTA ने अपने ग्राहकों के दिलो की धड़कने बढ़ाने के लिए अपनी धाकड़ SUV को उतारने की तैयारी में लगी हुई है, TOYOTA की मार्किट में बहुत सी गाड़िया मौजूद है जो लोगो को काफी पसंद आ रही है, ऐसे में कम्पनी की यह आने वाली SUV दमदार होगी जिसमे आपको अत्याधुनिक फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक नजर आ रहा है, Toyota Land Cruiser Prado की खबर सामने आयी है, आइये जानते ही इसके फीचर और इंजन के बारे में जानकारी। …
Land Cruiser Prado का जबरदस्त इंजन
Land Cruiser Prado में मिलने वाले जबरदस्त इंजन की बात करे तो इसमें आपको 2.8 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है। जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक 46V MHEV माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है। बता दे की कंपनी अपनी इस धाकड़ SUV को 2025 तक यूरोपियन, ऑस्ट्रेलियन और जापानी मार्केट में पेश कर सकती है।
यह भी पढ़े: मात्र 10 हजार रूपये में ख़रीदे चमचमाती Honda Dio 125 स्कूटर, जाने क्या है आकर्षक प्लान?
Toyota Land Cruiser Prado का मनमोहक लुक
बता दे की टोयोटा कम्पनी ने कुछ वर्ष पहले क्रूजर 200 से बाद यूएस मार्केट में बंद कर दिया था। लेकिन अब इस SUV को कंपनी ने नए और अपडेटेड फीचर्स के साथ पेश किया है, इसकी डिजाइन Lexus GX SUV बेस्ड है। बता दे इसमें चन्की टू-बॉक्स सिलहॉट दिया गया है। साथ में रोड-ऑफ टेक्नोलॉजी जोड़ा गया है, जो बेहद आकर्षक लगने वाला है. यह कार मार्केट में आते ही आपके दिल और दिमाग को मोहित कर देगी।
Toyota Land Cruiser Prado में मिलने वाले लाजवाब फीचर्स
Land Cruiser Prado में मिलने वाले लुभावने फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलते है, लंबाई 4,920mm और उचाई 1,870mm है। वहीं व्हीलबसे की लंबाई 2,850mm है। साथ ही बहु-क्षेत्रीय जलवायु नियंत्रण और रैपराउन्ड डिजिटल डिस्प्ले न्यू जेनरेशन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम के साथ मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि नई Land Cruiser Prado बेहतर ऑल-टेरेन एबिलिटी के साथ आयेगी। इसमें एंटी-रोल बार दिया है, जो आपको बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है।