Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलHarley Davidson की इस न्यू बाइक ने मार्केट में मचाया तबाही, ग्राहकों...

Harley Davidson की इस न्यू बाइक ने मार्केट में मचाया तबाही, ग्राहकों की ख़रीदने की वेटिंग दिन पर दिन बधती नज़र आ रही है

Harley davidson Booking: बीते कुछ दिनों पहले ही हार्ले-डेविडसन X440 को लॉन्च किया गया और बाजार में आने के बाद इस बाइक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हार्ले-डेविडसन X440 की बुकिंग 4 जुलाई 2023 को शुरू हुई और इसे 25,597 बुकिंग मिली। अब बुकिंग विंडो बन कर दी गई है और नई बुकिंग विंडो की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

harley davidson 1280x720 10034

कब शुरू होगी डिलीवरी

जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन X440 का प्रोडक्शन सितंबर 2023 में शुरू करेगा और इसके बाद अक्टूबर से डिलीवरी देना शुरू कर देगा। अगर आप यह बाइक लेना चाहते हैं तो बुकिंग विंडो के खुलने का इंतजार करें या अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बुकिंग टॉप वेरिएंट के लिए मिली हैं, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 69 हजार रुपये है। 65 फीसदी लोगों ने टॉप वेरिएंट को पसंद किया है।

101457935

इंजन

इसमें 398 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर इंजन मिलता है। यह इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। Harley-Davidson X440 भारतीय मार्केट में Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Triumph Speed 400 जैसी बाइक को टक्कर दे रही है।

हीरो-हार्ले इस बाइक के बेस वेरिएंट में वायर-स्पोक रिम देता है और यह म बैजिंग के साथ आता है। इसके vivid वेरिएंट में एलॉय व्हील्स और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन देखने को मिलता है। X440 की टॉप-स्पेक वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील, मशीन इंजन कूलिंग फिन, 3D बैजिंग, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डैश जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

x440 right front three quarter 6 1

इसे भी पढ़ें :- Amazon की तरफ़ से Samsung Galaxy S23 पर मिल रही भारी छूट, जाने ऑफ़र

कीमत

आपको बता दें कि बाइक की शोरूम कीमत में बदलाव हुआ है। इसके डेनिम, विविड और एस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 2,39,500 रुपये, 2,59,500 रुपये और 2,79,500 रुपये हैं।

RELATED ARTICLES