IPL 2024: हार्दिक पांड्या को बुरा बोलने से पहले देख ले, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
IPL 2024: हार्दिक पांड्या को बुरा बोलने से पहले देख ले, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात

IPL 2024: हार्दिक पांड्या को बुरा बोलने से पहले देख ले, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात, जैसे की आप जानते ही होंगे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाना है । बता दें कि आईपीएल 2024 में 5 बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी इस बार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए नजर आएंगे।

Also Read – iPhone की चमक फीकी कर देंगा Realme का धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी से DSLR को देगा टक्कर, देखे कीमत

इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान

क्योंकि, मुंबई टीम ने इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को मौका दिया है। हार्दिक पांड्या पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे। वहीं, इस बीच एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होंने सीधे रोहित शर्मा के ऊपर निशाना साधा है। तो आइये जानते है क्या है उनका बयान –

इंटरव्यू में कहा ‘होम बॉय हूँ’ 

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस के कप्तान ने अभी हाल ही में UK07 के साथ एक इंटरव्यू में कहा है कि, “मेरे प्रशंसक मेरे बारे में एक बात नहीं जानते कि मैं बाहर नहीं जाता। मैं एक होम ब्वॉय हूं। पिछले तीन-चार वर्षों में मैं मुश्किल से ही बाहर रहा हूं। मैं केवल तभी बाहर निकला हूं। जब यह अपरिहार्य रहा हो या मेरे दोस्तों के साथ कुछ हुआ हो।”

रोहित शर्मा पर साधा निशाना 

उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे घर पर रहना पसंद है। एक समय ऐसा भी था जब मैं 50 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला था। मैंने होम लिफ्ट भी नहीं देखी, मेरे पास होम जिम और होम थिएटर है। जो चीजें मुझे पसंद हैं वे मेरे घर में हैं। मैं कभी मीडिया में कमेंट करता नहीं हू। मैंने कभी किया नहीं, ना मेरे को फर्क पड़ता है।”

रोहित शर्मा ने दिए था ये बयान 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेलना है। लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें देख कर लगता है कि, उनमें टेस्ट क्रिकेट की भूख बहुत ज्यादा है।

टेस्ट न खेलने वाले खिलाड़ियों पर साधा निशाना 

बता दें कि, हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेलते हैं। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा ने टेस्ट न खेलने वाले प्लयेरों के ऊपर निशाना साधा है। वहीं, अब हार्दिक पांड्या के इस बयान के बाद फैंस मान रहे हैं कि, हार्दिक पांड्या ने अपने बयान से रोहित शर्मा पर निशाना साधा है।