हर महीने 25 लाख की आमदनी देने वाले भैंसे ने मालिक को बनाया करोड़पति, इस भैंसे का स्पर्म है कीमती, खरीदने वालों की लगी लाइन मोंगकोल मोंगफेट मोटी कमाई कराने वाले अपने भैंसे को ‘बिग बिलियन’ बुलाते हैं. वह इसे प्रतियोगिताओं में लेकर जाते हैं. ‘बिग बिलियन’ कई प्रतियोगिताएं जीत भी चुका है. थाईलैंड में एक भैंसा चर्चा का विषय बना हुआ है. यह भैंसा अपने मलिक की हर महीने होने वाली भारी भरकम आमदनी का कारण है. दरअसल इस जल भैंसे का वीर्य बेंच कर इसका मालिक हर महीने 25 लाख रुपए कमाता है.
हर महीने 25 लाख की आमदनी देने वाले भैंसे ने मालिक को बनाया करोड़पति, इस भैंसे का स्पर्म है कीमती, खरीदने वालों की लगी लाइन
यह भी पढ़े : 2 Rupee Old Coin अगर आप के पास भी है पुराना 2 रूपये का सिक्का तो एक कॉल आप को दिला सकता है 12…
इस भैंसे के वीर्य का इस्तेमाल नस्ल सुधार के लिए करते हैं। ताकि भैंसों की आने वाली प्रजाति शक्तिशाली हो. मोंगकोल मोंगफेट मोटी कमाई कराने वाले अपने भैंसे को ‘बिग बिलियन’ बुलाते हैं. वह इसे प्रतियोगिताओं में लेकर जाते हैं. ‘बिग बिलियन’ कई प्रतियोगिताएं जीत भी चुका है. उनके पास ऐसे 20 भैसें हैं.
हर महीने 25 लाख की आमदनी देने वाले भैंसे ने मालिक को बनाया करोड़पति, इस भैंसे का स्पर्म है कीमती, खरीदने वालों की लगी लाइन

‘बिग बिलियन’ को खरीदने वालों की लगी लाइन People line up to buy ‘Big Billion’
कलासिन शहर के निवासी मोगकोल का कहना है कि उनके ‘बिग बिलियन’ को खरीदने के इच्छुक लोगों की लाइन लगी हुई है. उन्होंने बताया कि एक किसान ने तो इस भैंसे को खरीदने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये की कीमत लगाई थी. मोंगकोल ने इस भैंसे को 12 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि आज इससे दोगुनी से भी ज्यादा की कमाई वह इस भैंसे की वजह से कर पाते हैं.
भारत में भी है ऐसा ही एक भैंसा There is a similar buffalo in India too
वैसे ऐसा बेशकीमती भैंसा भारत में भी है. इस भैंसे का नाम भीम है और यह मुर्राह प्रजाति का है. बताया जाता है कि जोधपुर के एक पशु मेले में एक विदेशी ने इसकी कीमत 24 करोड़ रुपए लगाई थी. हालांकि मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया.