Investment Tips: यदि हर महीने सिर्फ ₹10,000 निवेश करेंगें, तो जानिए रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा रिटर्न

By सचिन

Published on:

Follow Us
investment tips

Investment Tips: यदि आप एक प्राइवेट सेक्‍टर के कर्मचारी है और अपनी रिटायरमेंट के बाद आपके लिए पेंशन का इंतजाम करना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए सबसे सस्‍ता और आसान ऑप्‍शन नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) है और आपको बता दें की नेशनल पेंशन सिस्टम में जितनी जल्‍दी निवेश शुरू कर दिया जाये तो रिटायरमेंट के बाद आपको उसका उतना ही ज्यादा लाभ मिलता है इसीलिए यदि आप इसमें अपने पैसो को इन्वेस्ट करना चाहते है तो पहले इसकी अच्छे से जानकारी ले ले|

यह भी पढ़े – Business Idea: ये 3 बिजनेस आइडिया कम समय में बना देंगें अमीर, कम लागत से करें इन्हें शुरू

जानिए इसके लाभ क्या हैं

investment tips

इस प्लान का सबसे पहला फायदा यह है कि आपको इसमें बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने का मौका मिलता है और इसी के साथ में आप हर महीने काफी अच्छा अमाउंट बतौर पेंशन के रूप में हासिल कर सकते हैं लेकिन आपको बता दें की NPS में इन्वेस्टमेंट करने पर किसी भी तरह के न्‍यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं होती है इसीलिए यह आपकी एन्‍युटी रकम और उस पर मिलने वाले अनुमानित रिटर्न पर ही निर्भर करता है इसीलिए आज हम NPS Calculation की मदद से यह जानेगें की यदि आपकी उम्र 25 साल है और आप हर महीने 10 हजार रुपए इसमें निवेश करने लगते हैं तो 60 साल में रिटायरमेंट पर आपका अनुमानित रिटर्न कितना रहेगा और इसी के साथ यह भी जानेगें की आपको मंथली पेंशन कितनी मिल सकती है|

यह भी पढ़े – Share Market: एक्सपर्ट्स के बताये गए इस शेयर में करे निवेश, जानिए इस बेहतरीन शेयर के बारे में

जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

investment tips

उधारण के लिए मान लेते हैं की आपका प्‍लान 60 साल की उम्र में रिटायर होगा और वर्तमान समय में आपकी उम्र 25 साल है और यदि आप हर महीने 10,000 रुपए NPS में निवेश करते हैं जो SBI पेंशन फंड के NPS Calculator की मदद से जानते हैं कि रिटायरमेंट पर अनुमानित फंड और मंथली पेंशन कितना होगा|

  • NPS में मंथली इन्वेस्टमेंट – ₹10,000 
  • 35 साल में आपका योगदान – 42 लाख रुपए
  • निवेश पर अनुमानित रिटर्न – 10%
  • मेच्योरिटी पर कुल रकम – 3.75 करोड़ रुपए
  • एन्युटी परचेज – 40% (1.5 करोड़ रुपए) 
  • अनुमानित एन्युटी रेट – 6% 
  • 60 की उम्र में पेंशन – ₹74,958 हर महीना 

Disclaimer:- इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले ले क्योंकि इन्वेस्टमेंट करने में नुकसान होने की संभावना होती है।