Designer Bangle: हर कोई ड्रेस पर खूब जचेंगे ये डिज़ाइनर कंगन, देखिये नए डिजाइन के शानदार कंगन, हाथो के परफेक्ट लुक के लिए डिजाइनर बैंगल का होना आवश्यक हो गया है। हम अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए अपने आउटफिट के साथ–साथ ज्वेलरी का भी बड़ी बखूबी से ध्यान रखते हैं। आउटफिट के साथ सही ज्वेलरी पहनने से हमारे नार्मल लुक में चार चांद लग जाते है।
इसलिए हमेशा से ही ज्वेलरी फैशन का बहुत अहम हिस्सा रही है। हम अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए बैंगल पहनते हैं।
बाजारों में मिलते है कई प्रकार के कंगन के डिजाइन
कंगन को महिलाओं के सोलह श्रृंगार में गिना जाता है। हालांकि पहले एक समय था जब कंगन के ज्यादा डिजाइन नहीं मिलते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आपको बाजार में कंगन के हजारो डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अगर आप बैंगल में कुछ न्यू डिजाइन की तलाश कर रही हैं।
Designer Bangle: हर कोई ड्रेस पर खूब जचेंगे ये डिज़ाइनर कंगन, देखिये नए डिजाइन के शानदार कंगन
यह भी पढ़े:- Bali Jhumka Designs: इन खूबसूरत और स्टैलिलिश झुमको की डिजाइन देख भाभियाँ हो जाएगी दीवानी, देखिये
हर ड्रेस में ट्राई कर सकते ये डिजाइनर कंगन
ये बैंगल डिजाइन देखने में बहुत सिंपल और खूबसूरत लगते हैं। आपको बाजार में इस कुदंन बैंगल डिजाइन में लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएंगे। आप इन्हें पार्टी वियर से लेकर किसी सिंपल फंक्शन में आसानी से पहन सकती हैं। साथ ही आप कुंदल बैंगल को किसी भी हैवी साड़ी से लेकर जींस टॉप तक पहन सकते है।
Designer Bangle: हर कोई ड्रेस पर खूब जचेंगे ये डिज़ाइनर कंगन, देखिये नए डिजाइन के शानदार कंगन
यह भी पढ़े:- त्योहारी सीजन में यह बिजनेस दीपक की तरह कर देगा आपकी किस्मत में उजाला, कम खर्चे में देगा मोटा मुनाफा, जानिए
जानिए किस डिजाइन के कंगन है ट्रेंड में
पत्ती डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। आपको इस डिजाइन में नेकलेस से लेकर पायल तक आसानी से मिल जाएगी। आप इस तरह के बैंगल में पत्ती की डिजाइन पाएंगी। यह बैंगल पहनने में बहुत लाइटवेट होते है, जिसके कारण आप इन्हें आसानी से कहीं पर भी कैरी कर सकती हैं। आपको अपनी गोल्ड ज्वेल्री में इस पत्ती डिजाइन को बनवा सकती हैं।