Homeखाना खजानाहलवा पराठा और रायता, लौकी से बनती है बहुत सारी स्वादिस्ट डिश,...

हलवा पराठा और रायता, लौकी से बनती है बहुत सारी स्वादिस्ट डिश, जाने इस डिश के बारे में और बनाने की आसान विधि

हलवा पराठा और रायता, लौकी से बनती है बहुत सारी स्वादिस्ट डिश, जाने इस डिश के बारे में और बनाने की आसान विधि, शरीर के लिए शुद्ध शाकाहारी सब्जियों से शरीर ताकतवर और बीमारियों में मुक्त रहता है हरी सब्जी में बात करे लौकी की बात करे तो लौकी में कई तरह के विटामिन पाए जाते है, जिससे कई तरह की बीमारी से बचा सकता है, आइये जानते है लौकी के फायदे के बारे में, भारत में लौकी का उपयोग कई तरह से किया जाता है, जैसे लौकी की सब्जी लौकी के कोफ्ते और लौकी से मीठी चीजे भी बना सकते है, लौकी से कई तरह की चीजे बना सकते है।

यह भी पढ़िए:- बागवानी कर किसान बन जायेगे मालामाल, सरकार की तरफ से भी मिलेगा अनुदान, जानिए कैसे करे बागवानी

लौकी से कौन कौन से चीजे बना सकते है

लौकी के हांडवो

image 956

लौकी का हांडवो गुजरात में बेहद चाव से कहते है, गुजरात में इसे बहुत पसंद किया जाता है लौकी का हांडवो बनाने के लिए आपको बेसन से बना कर तैयार किया जाता है.

लौकी के कोफ्ते

image 957

लौकी के कोफ्ते बनने के लिए आपको सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लेना चाहिए फिर आप इसको बेसन के और मसलो के साथ मिक्स करके तेल में फ्राई कर ले जिससे लौकी के कोफ्ते तैयार हो जायेगे।

लौकी का हलवा

image 958

लौकी का हलवा बहुत पसंद किया जाता है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको लौकी को कद्दूकस करके अच्छे से पका ले फिर दूध शक्कर डालकर अच्छे से पकने दे फिर आपका लौकी का हलवा बनकर तैयार हो जायेगा।

लौकी के पराठा

image 959

आप लौकी का पराठा आसानी में घर में बना सकते है ऐसे बनकर अचार या टमेटो सॉस के साथ खाने पर इसका स्वद बेहद अच्छा लगेगा इसे बनाने के लिए लौकी कद्दूकस करके आटे के साथ तवे पर सेके

लौकी का रायता

image 960

लौकी का रायता खाने में डालने से खाने का स्वाद अधिक बढ़ जाता है ,लौकी का रायता दही के साथ भी ले सकते है एक बार लौकी का अचार को चखने से बार बार खाने का मन करेगा।

यह भी पढ़िए:- इन नस्लों की भैंस पालन से हो जायेगे मालामाल, देती है रिकॉर्ड तोड़ दूध, जानिए इनके बारे में..

लौकी और चने की सब्जी

image 961

आप लौकी और चने की सब्जी एक बार खाने से इसका स्वाद बहुत अच्छा लगेगा इसकी सब्जी बनाने के लिए आपको इन दोनों को मसाले में अच्छे से फ्राई करे और कुकर में अच्छे से पक जाने पर ये सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी।

RELATED ARTICLES