Haldi Tilak: रोज हल्दी का तिलक लगाने से होते है यह फायदे, शुभता, सफलता और निरोगी काया का प्रतीक है हल्दी

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Haldi Tilak: सनातन धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका इस्तेमाल न सिर्फ खाने में किया जाता है, बल्कि पूजा-पाठ और मांगलिक कार्यों में भी इसका विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु और गणेश को हल्दी बहुत प्रिय है. सनातन धर्म में प्राचीन काल से ही हल्दी का तिलक लगाने की परंपरा चली आ रही है. आमतौर पर लोग इसे माथे और गले पर लगाते हैं. मान्यता है कि हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिलते हैं. आइए जानते हैं माथे और गले पर हल्दी का तिलक लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं:

यह भी पढ़े- TVS Apache को मिट्टी में मिला देगी Honda की धाकड़ बाइक, लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ देखिये कीमत

1. धन लाभ और सफलता:

ऐसा माना जाता है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और जातक को धन का लाभ होता है. पूजा और मांगलिक कार्य के दौरान हल्दी का तिलक माथे पर लगाने से जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.

2. नकारात्मकता का नाश और खुशहाली:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गले पर हल्दी का तिलक लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है.

3. निरोगी काया:

हल्दी के औषधीय गुणों के बारे में तो सभी जानते हैं. माना जाता है कि माथे और गले पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और उसे तरह-तरह की बीमारियां कम होती हैं. साथ ही, भगवान विष्णु का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

4. तेजस्वी त्वचा:

मान्यता है कि चेहरे पर नियमित रूप से हल्दी का तिलक लगाने से त्वचा में निखार आता है और चेहरा दमकता रहता है.

5. संकट निवारण:

यदि आप किसी भी तरह के संकट का सामना कर रहे हैं, तो माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं. इससे आपको परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है.

6. मानसिक शांति:

ऐसा माना जाता है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से मन शांत होता है और तनाव कम होता है.

हल्दी का तिलक लगाते समय यह मंत्र बोलें:

“केशवानंद गोविंद परशुराम,
पुण्यं यशस्याय शुभं तिलके मे प्रसीदतु।
कांति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यामृतुलं बलं।।”

ध्यान दें: उपरोक्त जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी पूजा-पाठ या उपाय को करने से पहले जानकारों का मार्गदर्शन जरूर लें.