सफलता की राह में रोड़े बनने वाली है यह आदतें, जानिए कौनसी है वह

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी आदतें लग जाती हैं जो सफलता में बाधा बन जाती हैं. आज हम आपको उन गलत आदतों के बारे में बता रहे हैं, जो किसी भी सफल व्यक्ति में नहीं होती हैं. इन्हें सुधारकर आप अपनी राह में आने वाली रुकावटों को दूर कर सकते हैं और सफलता की सीढ़ियां आसानी से चढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़े- Nandini Krishak Samriddhi Yojana: नंदिनी कृषक समृद्धि योजना डेयरी किसानों के लिए वरदान, मिलेंगी 31.25 लाख रुपये की सब्सिडी, जानिए

सफलता के लिए जरूरी है मेहनत और जोखिम (Hard Work and Risk Taking for Success)

सफलता पाना कोई जादू नहीं है. ये लगातार किए जाने वाले प्रयासों और हिम्मत का नतीजा है. हर कदम पर नई चुनौतियां आती हैं और इन्हें पार करने के लिए हर बार खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी होती है. रास्ते में कभी निराशा होती है तो कभी अचानक सफलता भी मिल जाती है. लेकिन याद रखें कि सफल होने के लिए कुछ अच्छी आदतें डालनी पड़ती हैं और कुछ बुरी आदतों को छोड़ना भी जरूरी है. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जो सफल लोगों में नहीं होती हैं. अगर आप भी सफल होना चाहते हैं, तो अभी इन आदतों को छोड़ दें.

  • जोखिम लेने से डरना (Fear of Taking Risks): एक छोटा बच्चा तभी चलना सीख पाता है जब वो गिरने का जोखिम उठाकर खड़ा होता है. उसी तरह सफल वही होता है जो जिंदगी में जोखिम लेने से नहीं घबराता. बिना जोखिम लिए कोई भी आगे नहीं बढ़ पाया है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है सफल उद्यमी बिल गेट्स. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट बनाने के लिए सिर्फ दो साल बाद ही कॉलेज छोड़ दिया था. अगर वो ऐसा न करते तो आज उनके पास इतनी बड़ी कंपनी न होती.
  • कम्फर्ट जोन में रहना (Staying in Comfort Zone): कई लोगों को अपनी सुविधा क्षेत्र (कम्फर्ट जोन) में रहना अच्छा लगता है. ऐसे लोगों के लिए ‘कुएं का मेढक’ वाली कहावत भी काफी मशहूर है. ये लोग कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना नहीं चाहते और यही चीज उनकी सफलता में बाधा बन जाती है. जबकि सफल लोग ऐसा कभी नहीं करते. उनका मानना होता है कि अगर हम आगे बढ़ रहे हैं, तो हम हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर ही होंगे.
  • किस्मत का सहारा लेना (Depending on Luck): कहते हैं कि मेहनत पर भरोसा किस्मत से ज्यादा करना चाहिए, लेकिन कुछ लोग हमेशा किस्मत के सहारे ही जीते हैं. जबकि सफल लोग मानते हैं कि भाग्य हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन मेहनत करना हमारे हाथ में है. आपको बता दें कि महात्मा गांधी ने कहा था कि ‘मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता होता है.’ इसलिए कड़ी मेहनत से ही अपना भाग्य बनाना चाहिए.
  • दूसरों की तरक्की से जलना (Jealousy of Others’ Success): सफल व्यक्ति कभी दूसरों की तरक्की से जलता नहीं है, वो सिर्फ अपने काम का मूल्यांकन करता है. साथ ही वो दूसरों की सफलता की सराहना भी करता है. इसलिए ये कहा जाता है कि जब कोई अच्छा काम करता है, तो उसकी तारीफ करने से दो लोग खुश होते हैं. असल में, किसी से जलने से आपको सिर्फ बुरा ही महसूस होगा, ऐसे में बेहतर है कि आप उसके काम की सराहना करें, इससे आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी.
  • लोग क्या कहेंगे (Thinking About What People Will Say): कई लोगों की सफलता में सबसे बड़ी बाधा होती है उनकी सोच. अक्सर लोग इस डर में फंसे रहते हैं कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन सफल व्यक्ति कभी नहीं सोचता कि दूसरे लोग उसके बारे में क्या कहेंगे. उसका फोकस हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ने पर होता है, इसके लिए वो वही करता है जो उसे सही लगता है.