पिस्टल और रिवाल्वर के शौकीन लोगों को लिए गन लाइसेंस को लेकर न्यू अपडेट, आप भी ले सकते हो बड़ी ही आसानी से लाइसेंस, इसके नियम जानना सबके लिए जरुरी राजधानी में पिस्टल और रिवाल्वर रखने के शौकीन लोगों को आवेदन करने के बाद शस्त्र का लाइसेंस कब मिलेगा? यह तय नहीं है, लेकिन लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय रेडक्रॉस फंड के लिए रसीद कटवाना अनिवार्य है। सोमवार को भी कलेक्ट्रेट में राइफल नवीनीकरण के 4 आवेदन आए। आवेदकों ने आवेदन से पूर्व रेडक्रॉस फंड में पांच हजार रुपए जमा कराने की रसीद भी शस्त्र लाइसेंस शाखा में प्रस्तुत की। इसके बाद उनका आवेदन स्वीकृत हुआ। सूत्रों के अनुसार बिना रेडक्रॉस फंड जमा किए शस्त्र लाइसेंस की फाइल आगे नहीं बढ़ती है। वर्तमान में आवेदन जमा होने के बाद केवल 25 फीसदी लोगों को ही लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं, लेकिन समाजसेवा के लिए रेडक्रॉस फंड सभी आवेदकों से लिया जा रहा है।
4020 ने किया आवेदन, 1081 को जारी हुए लाइसेंस 4020 applied, license issued to 1081
पिस्टल और रिवाल्वर के शौकीन लोगों को लिए गन लाइसेंस को लेकर न्यू अपडेट, आप भी ले सकते हो बड़ी ही आसानी से लाइसेंस, इसके नियम जानना सबके लिए जरुरी पिछले पांच सालों में 2018 से लेकर 2022 तक कुल 4020 लोगों ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया। इनमें से केवल 1081 लोगों को ही लाइसेंस जारी हो सके। इस तरह से पांच सालों में लगभग 25 प्रतिशत लोगों को ही शस्त्र लाइसेंस प्राप्त हो सका।
जमा करनी होती है यह फीस This fee has to be deposited
पहले केवल नए लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय पांच हजार रुपए रेडक्रॉस फंड में जमा करने होते थे, लेकिन अब पिस्टल, रायफल और लाइसेंस नवीनीकरण के लिए भी रेडक्रॉस फंड हेतु राशि तय कर दी गई है।
– पिस्टल के लाइसेंस के लिए : 20 हजार रुपए
– 12 बोर या राइफल के लिए : 10 हजार रुपए
– लाइसेंस नवीनीकरण के लिए : पांच हजार रुपए
सामाजिक कार्यों में होता है इस राशि का उपयोग This amount is used in social work
रेडक्रॉस फंड का उपयोग कलेक्टर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करते हैं। जनसुनवाई के समय आमतौर पर ऐसे लोग पहुंचते हैं, जो आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे होते हैं और कई लोगों के पास इलाज के लिए भी राशि नहीं होती है। ऐसे लोगों को रेडक्रॉस फंड से आठ हजार या इससे अधिक की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में रेडक्रॉस फंड में कमी न आए, इस कारण शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने से पूर्व रेडक्रॉस फंड में राशि जमा कराई जाती है। बता दें कि रेडक्रॉस फंड के लिए कहीं से भी सहायता राशि नहीं मिलती है। शस्त्र लाइसेंस के सभी आवेदन स्वीकृत नहीं किए जा सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के बाद ही दस्तावेजों और अन्य जांच के बाद ही लाइसेंस जारी किए जाते हैं। – हरेंद्र नारायण, एडीएम भोपाल