गुम या चोरी हो गये फ़ोन की टेंशन खतम, अब IMEI नंबर ढूंढ़ निकालेगा आपका फ़ोन

0
69

दुनिया ने टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत तरक्की की है आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास होता है यदि अपना स्मार्टफोन खो जाये यह बहुत गंभीरता का विषय है यदि फोन खोने के बाद जब आपको कुछ समझ न आए तो ऐसे में आपके फोन का एक यूनीक नंबर आपकी मदद कर सकता है. दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में एक स्पेशल IMEI नंबर होता है, जो हमारे फोन की लोकेशन ट्रैक कर सकता है. IMEI ट्रैकर के जरिए आपका फोन ढूंढा जा सकता है. यह एक तरीके का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट जैसा होता है. IMEI ट्रैकर नेटवर्क प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों के काम आता है, वो इसके जरिए नेटवर्क पर एक मोबाइल फोन की अलग से पहचान करे और अपनी सर्विसेज इसतक पहुंचाने के लिए करती हैं. सिम कार्ड बदले जाने की स्थिति में भी IMEI नंबर के जरिए कोई फोन ढूंढा जा सकता है.आप इसके जरिये अपना खोया हुआ फ़ोन आसानी से ढूंढ सकते हो.

IMEI नंबर क्या काम करता है?

image 45

IMEI नंबर आपके फ़ोन को ढूंढ़ने में बहुत ज्यादा सहायक होता है IMEI नंबर आपके स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में दर्ज होता है. आप इसे या तो डिवाइस के बैक पैनल पर या बैटरी के नीचे चेक कर सकते हैं. इसका फायदा ये है कि IMEI नंबर को कोई बदल नहीं सकता है. सिम या लोकेशन टर्न ऑफ किया जा सकता है, लेकिन IMEI नंबर को ऑफ नहीं किया जा सकता है. इसे आप ब्लॉक करा सकते हैं ताकि आपकी इन्फॉर्मेशन का गलत फायदा न उठाया जा सके.

यह भी पढ़े- Apache को खारा पानी पिलाएगी Honda की ये डैशिंग बाइक, दमदार इंजन और खतरनाक लुक बनायेगा मार्केट में नया नाम

IMEI नंबर से खोया हुआ फोन ढूंढ़ने के लिए यह स्टेप फॉलो करे

स्टेप 1: यदि आपका फ़ोन खो जाता है या कहि चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करानी होगी. रिपोर्ट की एक कॉपी अपने पास जरूर रखें.ताकि आपके पास भी प्रूफ रहे.

स्टेप 2: इसके बाद अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से एक डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी करने को कहें. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक करने की रिक्वेट डालेंगे तो आपको इसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा. जब आप IMEI नंबर को ब्लॉक कराएंगे तो इससे आप अपना फोन तो ट्रैक नहीं कर पाएंगे, लेकिन इससे आपका फोन पूरी तरह से यूजलेस हो जाएगा,जिससे आपके फ़ोन को कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता।

स्टेप 3: आपको इस लिंक पर जाकर अपना  IMEI ब्लॉक कराने की रिक्वेस्ट डालनी होगी- ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp. इसके साथ ही आपको अपनी पुलिस रिपोर्ट, आईडी प्रूफ, परचेज इन्वॉइस और मांगे गए दूसरे डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. 

स्टेप 4: जो नंबर आप डालेंगे, उसपर आपको OTP मिलेगा. यह वही नंबर होना चाहिए, जो फोन खोने से पहले एक्टिव था.

स्टेप 5: इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी. अगर आपको फिर कभी IMEI नंबर को अनब्लॉक कराने की जरूरत पड़ी तो आप इस आईडी से स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

फोन ट्रैक कैसे होगा?

image 46

आजकल टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है जब आप मोबाइल फोन के खोने की शिकायत दर्ज कराते हैं तो नेटवर्क ऑपरेट आपके डिवाइस का IMEI नंबर को सेंट्रल डेटाबेस के साथ ब्लैकलिस्ट करके शेयर करता है. इससे दूसरे ऑपरेटर्स इस नंबर को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे कि उस फोन में दूसरा सिम लगाए जाने की स्थिति में ये काम न करे. बेसिकली आप अपने फोन को लेकर नेटवर्क प्रोवाइडर्स को अलर्ट कर सकते हैं, इससे जब वो नेटवर्क पर इस नंबर को डिटेक्ट करते हैं तो आपके फोन का पता चल जाता है.यदि आपका फोन किसी ने स्विच ऑफ भी कर दिया है तो भी इस नंबर के जरिए आप फोन ढूंढ पाएंगे.और आपका फ़ोन आपको मिल जाता है

यह भी पढ़े –राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर जेएच कॉलेज में लगी गाँधी चौपाल NSUI जिलाध्यक्ष ने चौपाल में गाँधीवादी विचारधारा एवं इतिहास के बारे में..