Thursday, October 5, 2023
Homeउन्नत खेतीगुलाब की खेती से होगा कम लागत में अधिक मुनाफा, सालाना होगी...

गुलाब की खेती से होगा कम लागत में अधिक मुनाफा, सालाना होगी लाखों में कमाई, जाने कैसे करे खेती

Rose Farming: गुलाब की खेती से होगा कम लागत में अधिक मुनाफा, सालाना होगी लाखों में कमाई, जाने कैसे करे खेती, किसान भाई अब पारंपरिक फसलों की खेती को छोड़ खुसबूदार फूलों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे है .ऐसे में कोई गेंदे के फूल की खेती कर रहा है, तो कोई गुलाब, चंपा, चमेली के फूलो की खेती कर रहा है। फूलो की खेती से अब इन किसानो को आमदनी पहले के मुकाबले काफी अच्छी हो गई है. साथ ही किसानों का कहना है कि फूलों की खेती कम मेहनत में अधिक मुनाफा,आइये जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। …

गुलाब के फूलो की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

image 546

अगर आप भी गुलाब के फूलो की खेती करना चाहते है तो आपको बता दे की गुलाब की खेती हर प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि, बलुई दोमट मिट्टी में इसके पौधों का विकास के लिए काफी फायदेमंद होती है. गुलाब के पौधे लगाते समय ध्यान रखें कि, इसकी खेती उचित जल निकासी वाली भूमि होनी चाहिए. इसके अलावा इसके पौधे ऐसी जगह लगाएं जहा पर इनको पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश मिल जाये। बढ़िया धूप मिलने से पेड़ में लगने वाली कई बीमारियां नष्ट हो जाती हैं.

यह भी पढ़े: मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Toyota की नई Taisor, कम कीमत में मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स, जाने डिटेल

नर्सरी में करे गुलाब के बीज की बुवाई

image 547

खेत में पौधे लगाने के लगभग 4 से 6 सप्ताह पहले नर्सरी में बीज की बुवाई करें. जब पौधा तैयार हो जाये तो आप इसे खेतो में रोपाई कर सकते है. इसके अलावा किसान कलम विधि से गुलाब के पौधे की खेती कर सकते हैं. पौधे लगाने के बाद हर 7-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई जरूर करें.

एक पौधे से मिलेंगे तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल

अगर आप भी गुलाब की खेती करते है तो आपको बता दे की इसके एक पौधे से आप तकरीबन 2 किलोग्राम तक फूल हासिल कर सकते हैं. ग्रीनहाउस और पॉली हाउस जैसी तकनीक आने के बाद इस फूल की खेती अब साल भर की जा सकती है.और आप इसकी खेती से पुरे साल अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े: केले की खेती से कम लागत में कमा सकते है अधिक मुनाफा, खेती का यह तरीका आपको कर देगा मालामाल

जानिए गुलाब की खेती से कितना होगा मुनाफा

image 548

गुलाब की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो आप इसकी खेती से किसान 8 से 10 साल तक लगातार मुनाफा कमा सकते हैं. गुलाब के फूल के अलावा इसके डंठल भी बिकते हैं. कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में एक किसान आराम से 1 लाख रुपये लागत लगाकर गुलाब की खेती से 5 से 7 लाख रुपये तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.

कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने में गुलाब के फूलों का उपयोग

गुलाब के फूलों का उपयोग सजावट और सुगंध के अलावा अन्य कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाने के लिए होता है. गुलाब के फूलों से रोज वाटर यानी गुलाब जल, गुलाब इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधियां भी बनाई जाती हैं.

RELATED ARTICLES