बस एक चीज को डाले गुड़हल के जड़ों मे, पौधे मे होंगे बस फूल ही फूल, जाने खाद के बारे मे

By सचिन

Published on:

Follow Us
बस एक चीज को डाले गुड़हल के जड़ों मे, पौधे मे होंगे बस फूल ही फूल, जाने खाद के बारे मे

बस एक चीज को डाले गुड़हल के जड़ों मे, पौधे मे होंगे बस फूल ही फूल, जाने खाद के बारे मे आपको तो पता ही है की अगर आप अपने घर पर फूलों का पेड़ लगाते है तो आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होंगा, वैसे ही बहुत से लोगों को पौधे लगाने का शौक होता है। लेकिन उन्हें बागवानी करने के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी कलियां नहीं आ रही है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पौधे में कुछ खास चीजें डालकर इस पौधे को हरा-भरा कर सकते है। बहुत से लोग गुड़हल के पौधे को जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज के नाम से भी जानते है, ज्यादातर लोग पूजा- पाठ के लिए गुड़हल का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते है, इसके लिए आपको बता दे की इसका बहुत ही ज्यादा उपयोग होता है।

यह भी पढ़े :-इन जादुई पनी को पीने मात्र से ही नसों के दर्द से मिलेंगी मुक्ति, Uric Acid को बाहर निकालने के तरीके।

गुड़हल का पौधा इस तरह लगाए

हम आपको बता दे की गुड़हल के पौधों को लगाने के लिए सबसे पहले उसकी कटिंग करना होंगा उसके बाद सही तरीके से गमले मे लगाना होंगा, अगर आप सही तरीके से गुड़हल के पौधों की कटिंग कर लेते है। तो आपके पौधे से कलियां और फूल खिलने लगेंगे। समय-समय पर पौधे को ऊपर से 4-5 पत्तियों को हटते रहना है। इससे भी गुड़हल से पौधा पढ़ते रहेगा।

कब लगाए इस पौधे को

यह भी पढ़े :-सिम्पल चाट से भी टेस्टी लगेंगी हेल्दी मखना चाट, खाते ही मुँह से निकलेगा WOW, देखे बनाने की आसान विधि।

हम आपको बता दे की इसको लगाने के लिए समय और टाइम का भी पता होना बहुत ह जरूरी होता है, आपको बता दे की गुड़हल के पौधे को आप कभी भी लगा सकते है। इतना ही नहीं, बड़े साइज के गमले में भी गुड़हल के पौधे को आसानी से लगया जा सकता है, पौधा कही भी लगा हो अगर आप सही तरीके से देखभाल करना जरुरी होता है।

गुड़हल के पौधे में खाद का इस्तेमाल

हम आपको बता दे की गुड़हल के पौधे में खाद का इस्तेमाल कर के बहुत ही अच्छा फायदा मिल सकता है, इसके लिए आपको दो मुट्‌ठी वर्मीकंपोस्ट का एसएमएल भी कर सकते है। तथा आप पौधों को अच्छा करने के लिए गोबर की सड़ी हुई खाद का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसके आलावा 5 ग्राम डीएपी, 5 ग्राम पोटाश, 5 ग्राम एप्सम सॉल्ट इस तरह के खाद का इस्तेमाल कर सकते है।