महान योद्धा Sunil Chhetri ने कहा फूटबाल को अलविदा! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
महान योद्धा Sunil Chhetri ने कहा फूटबाल को अलविदा! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच

महान योद्धा Sunil Chhetri ने कहा फूटबाल को अलविदा! इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है. वह कुवैत के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के बाद हमेशा के लिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे.

39 वर्षीय सुनील छेत्री ने 16 मई को यह घोषणा की कि वह 6 जून को कुवैत के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे.

ये भी पढ़े- RCB vs CSK: आज के महामुकाबले में कही रोड़ा न बन जाये बारिश, जानिए क्या कहती है मौसम विभाग की रिपोर्ट?

कहाँ से शुरू हुई थी छेत्री के करियर की शुरुवात

छेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी. उन्होंने मार्च में गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना 150वां मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने एक गोल भी दागा था, हालांकि भारत वह मैच 1-2 से हार गया था.

छेत्री ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए वीडियो मैसेज के जरिए की. स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने भारत को कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है. छेत्री ने अब तक भारत के लिए 150 मैच खेले हैं और अपने 20 साल के करियर में 94 गोल (26 मार्च तक) दागे हैं.

लगभग 9 मिनट 51 सेकेंड के वीडियो में सुनील ने अपने संन्यास के फैसले के बारे में बताया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में सुनील ने लिखा कि मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं.

ये भी पढ़े- PBK vs SRH: आखिरी मुकाबले में सैम करन नहीं बल्कि यह भारतीय खिलाड़ी संभालेगा पंजाब किंग्स की कमान

संन्यास की घोषणा से भावुक हुए सुनील छेत्री

अपने संन्यास के वीडियो में छेत्री भावुक नजर आए, जिस दौरान उन्होंने अपने डेब्यू मैच को याद किया. इस दौरान उन्होंने अपने पहले राष्ट्रीय टीम के कोच रहे सुखी sir को याद किया. छेत्री ने बताया कि वही शख्स थे जिन्होंने उन्हें पहले मैच के दौरान कहा था कि अब तुम शुरू कर सकते हो.

छेत्री ने कहा कि वह उस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकते, उन्होंने उसी मैच में पहला गोल भी दागा था. जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनी थी, तो वह एक अलग ही एहसास था. वह अपने डेब्यू के दिन को कभी नहीं भूल सकते.

छेत्री ने इस वीडियो मैसेज में कहा, ‘पिछले 19 सालों में मुझे जो चीजें याद आती हैं… वह है कर्तव्य, दबाव और असीम खुशी का संतुलन. मैंने व्यक्तिगत रूप से कभी नहीं सोचा था कि यह वह खेल है जिसे मैंने देश के लिए खेला, जब भी मैं राष्ट्रीय टीम के साथ ट्रेनिंग करता हूं तो मुझे मजा आता है.’

कुवैत के खिलाफ मैच में दबाव होगा, हमें अगले दौर में क्वालीफाई करने के लिए तीन अंक चाहिए, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’ स्ट्राइकर छेत्री ने यह भी संकेत दिया कि अब भारतीय टीम की ‘नंबर नौ’ जर्सी अगली पीढ़ी को सौंपने का समय आ गया है.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री चौथे स्थान पर हैं. सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले स्थान पर हैं. रोनाल्डो ने अब तक 206 मैचों में कुल 128 गोल किए हैं. इसके बाद ईरान के पूर्व खिलाड़ी अली डेई का नंबर आता है, जिन्होंने 148 मैचों में 108 गोल किए हैं. अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने 106 (180 मैच) गोल किए हैं और तीसरे स्थान पर हैं.