Govinda In Bhopal बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा 20 अगस्त को मटकी फोडने भोपाल आ रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा 20 अगस्त को भोपाल आ रहे है। वे यहां होने वाली मटकी फोड प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसमें भोपाल समेत छह जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर किया जा रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने बताया कि महोत्सव समिति हर साल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन करती है। यह आयोजन पिछले 17 साल से चल रहा है। इस बार इसका आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है। प्रतियोगिता भगत सिंह चौराहा करोंद में शाम 7 बजे होगी। इसमें फिल्म स्टार गोविंदा शामिल होंगे।
Govinda In Bhopal
समिति अध्यक्ष पचौरी ने बताया कि मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विदिशा, शमशाबाद, होशंगाबाद, इटारसी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, भोपाल जिलों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में राज्य के पदाधिकारी, पार्टी के जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। आपको बता दें कि भोपाल के अटल पथ जवाहर चौक पर होने वाली मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त को किया जाएगा। जिसमें पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है। यह आयोजन पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह करा रहे हैं। इसके अलावा कोलार, अवधपुरी सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छोटे-छोटे मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
Govinda In Bhopal
आपको बात दें कि कोरोना के चलते बीते दो सालों से मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हुआ था। लेकिन इस बार कोरोना का प्रकोप कम होने के चलते जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Govinda In Bhopal
राजधानी में एयरपोर्ट रोड पंचवटी मैदान पर जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 21 अगस्त को मटकी फोड़ स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गोविंदाओं की 20 से अधिक टोलियां भाग लेंगी। इसको लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। विधायक रामेश्वर शर्मा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
Govinda In Bhopal
संत गौ-रक्षा उत्थान समिति के तत्वावधान में होने जा रहे मटकी फोड़ आयोजन को लेकर युवाओं की टीमें सक्रिय हो रही है। 21 अगस्त रविवार को रात्रि 8.00 बजे से लालघाटी सिंगार चोली ओवर ब्रिज के पास मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।
Govinda In Bhopal
समिति के अध्यक्ष राधे महाराज एवं कार्यक्रम संयोजक जगदीश यादव ने बताया कि भव्य स्तर पर होने वाली इस मटकी फोड़ स्पर्धा में तकरीबन 20 से 25 हजार दर्शकों के आने की संभावना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए विधायक शर्मा ने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी एवं वासुदेव गुलानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।