ब्याज दरों में धमाका! सरकारी बैंक ने लॉन्च की “सुपर स्पेशल” FD स्कीम, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
ब्याज दरों में धमाका! सरकारी बैंक ने लॉन्च की "सुपर स्पेशल" FD स्कीम, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न

ब्याज दरों में धमाका! सरकारी बैंक ने लॉन्च की “सुपर स्पेशल” FD स्कीम, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न, सरकारी क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नए साल में एक खास सुपर स्पेशल (FD) फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का फायदा मौजूदा और नए दोनों तरह के ग्राहक उठा सकते हैं. खास बात यह है कि इस स्कीम पर बैंक 7.50 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. यह स्कीम सिर्फ 2 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये के बीच के जमा पर ही लागू है. वहीं, इस स्कीम की मैच्योरिटी (Maturity) 175 दिनों की है. लाइवमिंट की खबर के अनुसार, यह स्कीम 1 जनवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़े- कम समय में लाखो कमाकर देने वाला धांसू बिज़नेस! जो बना देगा आपको लखपति, जाने कैसे शुरू करे?

छोटे निवेश के लिए बेहतर विकल्प (Better Option for Short-Term Investment)

न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट FD स्कीम हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (HNIs) और कंपनियों के लिए कम समय के लिए अपने पैसे का निवेश करने का एक शानदार अवसर है. 175 दिनों की मैच्योरिटी के लिए 7.50% सालाना के हाई रिटर्न के साथ, यह फिक्स्ड डिपॉजिट FD समान अवधि वाले अन्य विकल्पों की तुलना में बेहतर है और छोटे निवेश के लिए सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है.

ये भी पढ़े- घर पर बैठे-बैठे आसानी से डाउनलोड करें अपना Learning License! बेहद आसान है तरीका, यहाँ देखे

सीमित समय के लिए उपलब्ध (Available for a Limited Time Period)

गौर करने वाली बात यह है कि यह खास FD स्कीम सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है. वहीं, अगर आपकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है लेकिन 80 साल से कम है, तो आप रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट FD (2 करोड़ रुपये से कम) पर 6 महीने और उससे ज्यादा की अवधि के लिए 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं. यह छूट 3 साल तक की अवधि के लिए मान्य है. वहीं, 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के बहुत वरिष्ठ नागरिकों को इसी तरह की अवधि के लिए समान खुदरा फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.65% अतिरिक्त ब्याज दर मिलने का लाभ मिलेगा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एसबीआई ने FD पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी. यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर लागू है. इसके अलावा, पिछले दिसंबर में फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और डीसीबी बैंक ने भी अपने फिक्स्ड डिपॉजिट FD पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की थी