अमेरिका में बंद हुआ Google Pay! क्या भारत में जारी रहेंगी इसकी सेवाएं? जाने विस्तार से..

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
अमेरिका में बंद हुआ Google Pay! क्या भारत में जारी रहेंगी इसकी सेवाएं? जाने विस्तार से..

अमेरिका में बंद हुआ Google Pay! क्या भारत में जारी रहेंगी इसकी सेवाएं? जाने विस्तार से.., अगर आप अमेरिका में रहते हैं और Google Pay इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. गूगल ने अमेरिका में अपनी ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे को बंद कर दिया है. गूगल पे ऐप को अब Play Store से भी हटा दिया गया है. कंपनी अब मोबाइल पेमेंट सेवाओं को Google Wallet ऐप में देगी. भारतीय यूजर्स को however, किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि भारत में गूगल पे पहले की तरह ही काम करता रहेगा.

ये भी पढ़े- IND vs USA: शिवम दुबे हो सकते है बाहर! संजू या जैसवाल? अमेरिका के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग-11 में मौका, जाने

गूगल वॉलेट लेगा अब पेमेंट का जिम्मा

अमेरिका में गूगल पे बंद होने के बाद अब यूजर्स को मोबाइल पेमेंट के लिए Google Wallet ऐप का इस्तेमाल करना होगा. Google Wallet इस्तेमाल करने में मौजूदा गूगल पे यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि गूगल पे से जुड़े पेमेंट ऑप्शन्स अपने आप गूगल वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएंगे. हालांकि, अमेरिका में अब यूजर्स बिल पेमेंट को आपस में बांटने या दोस्तों को पैसे भेजने जैसी सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अमेरिका में यूजर्स को अब गूगल पे ऐप खोलने पर ये मैसेज दिखाई दे रहा है – “‘The Google Pay US app is no longer available. You can still tap to pay using the Google Wallet app’ (अर्थात “गूगल पे यूएस ऐप अब उपलब्ध नहीं है. आप अभी भी Google Wallet ऐप का उपयोग करके पेमेंट कर सकते हैं).”

ये भी पढ़े- Punjab And Sind Bank FD Scheme: बैंक लाया स्पेशल FD स्कीम! मिल रहा है 8.05% का तगड़ा ब्याज

अमेरिका में बंद हुआ Google Pay! क्या भारत में जारी रहेंगी इसकी सेवाएं? जाने विस्तार से..

बैलेंस चेक और बैंक ट्रांसफर जारी

Google की रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के बाद यूजर्स Google Pay की वेबसाइट पर जाकर अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे और बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकेंगे. गूगल का पूरा फोकस अब Google Wallet पर है. माना जा रहा है कि कंपनी यूजर्स के फिजिकल वॉलेट को पूरी तरह से डिजिटल करना चाहती है.

भारत में गूगल पे जारी रहेगा

गूगल पे बंद करने का असली कारण कंपनी ने नहीं बताया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि शायद यूजर एक्सपीरियंस को सिंपल और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने ये कदम उठाया है. साथ ही, गूगल पे बंद करके कंपनी अपनी सर्विस की डेवलपमेंट कॉस्ट को भी काफी हद तक कम करने की कोशिश कर रही है. अच्छी बात ये है कि Google Wallet दूसरी गूगल सेवाओं के साथ बेहतर इंटीग्रेशन देगा. यहां गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल सिर्फ अमेरिका में ही गूगल पे ऐप बंद किया गया है. भारत और सिंगापुर में ये पहले की तरह ही काम करता रहेगा.