180 देशों में बंद हो रहा है Google Pay! कंपनी ने बताई बड़ी वजह…

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
180 देशों में बंद हो रहा है Google Pay! कंपनी ने बताई बड़ी वजह...

180 देशों में बंद हो रहा है Google Pay! कंपनी ने बताई बड़ी वजह…, गूगल वॉलेट भारत में 8 मई को लॉन्च हुआ था. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शायद गूगल पे बंद हो जाएगा. गूगल पे का इस्तेमाल दुनियाभर में ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है, जिसमें भारत भी शामिल है. पिछले दो सालों में, गूगल वॉलेट आने के बाद, गूगल पे यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. गूगल ने घोषणा की है कि गूगल पे को 4 जून से बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में यूजर्स परेशान हैं.

ये भी पढ़े- बिना बैंक जाये खराब CIBIL Score के बावजूद भी मिलेगा आपको लोन, जानिए कैसे?

किन देशों में होगा असर?

अफवाहों के उलट Google Pay पूरी दुनिया में बंद नहीं हो रहा है बल्कि सिर्फ 180 देशों में बंद होगा, जिनमें अमेरिका भी शामिल है. इसका मतलब है कि इन देशों के यूजर्स अब ऑनलाइन पेमेंट भेजने और रिसीव नहीं कर पाएंगे. गूगल ने अमेरिकी यूजर्स को बताया है कि वो गूगल वॉलेट पर स्विच कर सकते हैं. माना जा रहा है कि शायद गूगल पे को ही गूगल वॉलेट से रिप्लेस किया जा रहा है.

किन देशों में चलता रहेगा गूगल पे?

दुनियाभर के 180 देशों में बंद होने के बाद भी Google Pay की सर्विस भारत और सिंगापुर में चालू रहेगी. इसका मतलब है कि इन देशों के यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि भारत में Google Pay का बाजार काफी बड़ा है. साथ ही ये फिनटेक कंपनियों में सबसे आगे है. ऐसे में भारत में इसकी सर्विस जारी रखी गई है. कंपनी का कहना है कि गूगल वॉलेट के लॉन्च होने से गूगल पे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़े- लोन रिकवरी के लिए SBI की नई पहल! समय पर EMI नहीं भरने वालो के घर जाकर करेगी यह काम

गूगल वॉलेट और गूगल पे में क्या अंतर है?

गूगल वॉलेट एक सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट है. इसमें ऐप यूजर्स के पेमेंट कार्ड्स, पास, टिकट और आईडी को सुरक्षित रखता है. आप इन्हें जरूरत के हिसाब से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, गूगल पे यूजर्स को सीधे ऑनलाइन यूपीआई और कॉन्टैक्ट नंबर के जरिए दोस्तों और परिवार को पेमेंट करने की सुविधा देता है. साथ ही दुकानों पर क्यूआर स्कैन करके भी पेमेंट कर सकते हैं