Google पर हम तमाम तरह की चीजें सर्च करते हैं और ये सभी जानकारी गूगल पर सेव होती हैं। कई बार हमारी निजी जानकारी जैसे नाम, एड्रेस और फोन नंबर भी गूगल के पास सेव रहते हैं। गूगल सर्च पर यूजर्स कभी न कभी किसी वेबासाइट आदि पर के लॉग इन के दौरान अपना नाम, पता और फोन नंबर जैसी पर्सनल जानकारी भरते हैं। ऐसे में भारी मात्रा में यूजर्स का डाटा गूगल के पास है।यूजर्स के इस पर्सनल डाटा का कंपनियां व्यक्तिगत फायदे या फिर दूसरों को डाटा बेचने के लिए इस्तेमाल करती हैं। अब गूगल ने डाटा सेफ्टी के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसकी मदद से आप गूगल ने अपने निजी डाटा को हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े – iPhone हैकिंग अलर्ट! फ़ोन को हैकिंग से बचाना है तो तुरंत करें ये काम
Remove this result का इस्तेमाल करें
गूगल ने पिछले सप्ताह ही Remove this result फीचर लॉन्च किया है जो कि फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए है। गूगल यूजर्स को अपने सर्च प्लेटफॉर्म से उनका डाटा हटाने की अनुमति देगा। इस फीचर की मदद से आप गूगल से अपनी जानकारी हटाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि, यह टूल पूरे इंटरनेट या उस खास वेबसाइट से जानकारी नहीं हटाता है।
ये भी पढ़े – Google Pay: गूगल पे दिवाली पर दे रहा है, धमाकेदार लोन ऑफर, जानिए आप कैसे कर सकते अप्लाई
Remove this result फीचर कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले आपको ब्राउजर में myactivity.google.com/results-about-you लिखकर सर्च करें। अब “Results to review” के विकल्प को चुनना होगा। फिर “गेट स्टार्टेड” पर क्लिक करें और फिर “नेक्स्ट” विकल्प को 2 बार दबाना होगा। इसके बाद यूजर्स को नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल जैसी पर्सलन जानकारी देनी होगी और दी गई जानकारी की पुष्टि करनी होगी। गूगल यूजर्स को ईमेल, पुश नोटिफिकेशन या दोनों ही तरीकों से सूचित करती है। इसके बाद यूजर्स को गूगल के नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा। इस पर क्लिक करने के बाद गूगल आपको ई-मेल के जरिए जानकारी डिलीट होने की जानकारी देगा।