Samsung Galaxy फोन्स में Google ने फिट किया कमाल का फीचर! इस फीचर से फोटो ढूंढना होगा अब और भी आसान

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Samsung Galaxy फोन्स में Google ने फिट किया कमाल का फीचर! इस फीचर से फोटो ढूंढना होगा अब और भी आसान

Samsung Galaxy फोन्स में गूगल ने फिट किया कमाल का फीचर! इस फीचर से फोटो ढूंढना होगा अब और भी आसान, गूगल अपने फोटो पिकर ऐप को एक बेहतरीन फीचर देने जा रहा है. इस अपडेट के साथ, सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसों के फोटो पिकर ऐप में सर्च ऑप्शन मिलने वाला है. यह विकल्प यूजर्स को लोकल स्टोरेज के साथ-साथ क्लाउड पर सेव की गई फोटो और वीडियोज आसानी से ढूंढने में मदद करेगा. इससे यूजर्स का काफी समय भी बचेगा.

बता दें कि गूगल, Samsung Galaxy स्मार्टफोन्स के लिए कमाल का फीचर लाने जा रहा है. गौर करें तो इसी साल फरवरी में कंपनी ने एंड्रॉयड फोटो पिकर ऐप को अपडेट किया था. इसमें ऐप को यह खूबी दी गई थी कि अब ये लोकल स्टोरेज के साथ-साथ गूगल फोटोज़ में सेव फोटो और वीडियोज को भी दिखा सकेगा. इसके एक महीने बाद, कंपनी ने सैमसंग डिवाइसों के लिए भी यही फीचर जारी कर दिया था. एंड्रॉयड में ये फीचर काफी उपयोगी है, लेकिन इसमें एक कमी भी है. गूगल के इस अपडेट में फोटो पिकर ऐप में फोटो सर्च करने का विकल्प नहीं दिया गया है. ऐसे में यूजर्स को किसी फोटो को ढूंढने के लिए पूरे फोटो ऐप को मैन्युअल रूप से स्क्रॉल करना पड़ता है, जिसमें काफी समय लग जाता है. अगर आप भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है.

ये भी पढ़े- भारत के मशहूर क्रिकेटर जिन्होंने रचाई बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी, विराट कोहली के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी शामिल

सर्च बार में मिलेगा नया विकल्प

Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, Google I/O इवेंट के दूसरे दिन कंपनी ने बताया था कि वो एंड्रॉयड के फोटो पिकर ऐप में सर्च ऑप्शन देने जा रही है. यह विकल्प यूजर इंटरफेस के सर्च बार में दिखाई देगा. यह फीचर लोकल स्टोरेज के साथ-साथ क्लाउड पर सेव फोटो को सर्च करके यूजर्स का काफी समय बचाएगा. Google का कहना है कि यह फीचर इस साल के अंत तक रोल आउट होना शुरू हो जाएगा. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इस फीचर को इससे पहले भी जारी कर सकती है.

27 मई को लॉन्च होगा सैमसंग का ये नया 5G फोन

Samsung अपने नए फोन को भारत में 27 मई को लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन का नाम Galaxy F55 5G है. कंपनी का दावा है कि ये फोन अपने सेगमेंट में सबसे स्लिम फोन होगा. इसमें आपको वीगन लेदर का बैक पैनल भी देखने को मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फोन में फुल HD+ रेजल्यूशन के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED Plus डिस्प्ले देने जा रही है. ये फोन 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट देने जा रही है.

ये भी पढ़े- Aadhar Card Update: घर बैठे सिर्फ 5 मिनट मे अपने आधार कार्ड में नाम पता, फोटो जन्मतिथि और मोबाइल नंबर बदले!

Samsung Galaxy फोन्स में Google ने फिट किया कमाल का फीचर! इस फीचर से फोटो ढूंढना होगा अब और भी आसान

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हो सकते हैं. वहीं, सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. फोन की बैटरी 5000mAh की हो सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. जहां तक OS की बात है