Good News! SBI ने बढ़ाई FD (Fixed Deposit) की ब्याज दरें, जल्द करे निवेश

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Good News! SBI ने बढ़ाई FD (Fixed Deposit) की ब्याज दरें, जल्द करे निवेश

Good News! SBI ने बढ़ाई FD (Fixed Deposit) की ब्याज दरें, जल्द करे निवेश, अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के अपडेट दिए जाते रहते हैं, जिनका फायदा ग्राहकों को भी मिलता है।

इसी बीच, FD यानी Fixed Deposit पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। तो अगर आपने अपने स्टेट बैंक में FD कराई है या कराने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इस बार जो FD रेट 4.50 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 5.50 रुपये कर दिया गया है। पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़े- SBI Personal Loan 2024: बिज़नेस शुरू करने के लिए SBI दे रहा कम ब्याज पर पर्सनल लोन, जल्दी यहाँ करे आवेदन

SBI ने बढ़ाई FD दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली अपनी सावधि जमा राशियों (एफडी) पर ब्याज दरों को 4.5% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया है। वहीं, 180 दिनों से लेकर 2100 दिनों तक की अवधि वाली FD पर ब्याज दरों को 5.75% से बढ़ाकर 6.00% कर दिया गया है। इस तरह ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। अब 211 दिन से 1 साल तक की अवधि वाली FD पर 6% की जगह 6.25% की ब्याज दर मिलेगी। बाकी की अवधियों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दी जाएंगी, जिनकी जानकारी नीचे दी गई तालिका में देखें। यह नई ब्याज दर 15 मई से लागू हो चुकी है। ज्यादा जानकारी के लिए आप एक बार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

अन्य अवधियों पर ब्याज दरें

  • 1 वर्ष से 2 वर्ष – 6.80%
  • 2 वर्ष से 3 वर्ष – 7.00%
  • 3 वर्ष से 5 वर्ष – 7.25%
  • वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अतिरिक्त लाभ

वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को ब्याज दरों में 0.50% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़े- Business Idea: Indian Railways के साथ जुड़े और घर बैठे कमाएं हर महीने 80 हजार रुपये! जानिए तरीका

ध्यान देने योग्य बातें

  • FD फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से कर योग्य होता है।
  • अगर आप एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट से ₹40,000 से ज्यादा कमाते हैं, तो उस पर TDS (टीडीएस) कट जाएगा।
  • अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर ₹40,000 से कम कमाते हैं, तो आपके लिए कोई TDS नहीं होगा। लेकिन आपकी कमाई ₹40,000 से ज्यादा होते ही आपकी कमाई पर 10% TDS कट जाएगा।
  • वहीं, अगर पैन कार्ड जमा नहीं कराया जाता है, तो बैंक 20 प्रतिशत TDS काट सकता है।