Post Office Scheme में निवेश करने वालो के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई 2024 से ब्याज दरों में बदलाव

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Post Office Scheme में निवेश करने वालो के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई 2024 से ब्याज दरों में बदलाव

Post Office Scheme में निवेश करने वालो के लिए खुशखबरी! 1 जुलाई 2024 से ब्याज दरों में बदलाव। अगर आपका भी डाकघर में कोई खाता है तो आपके लिए जरूरी जानकारी है. 1 जुलाई 2024 से डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव हो गया है. आइए, विस्तार से जानते हैं कि अब आपको किस स्कीम पर कितना ब्याज मिलेगा:

ये भी पढ़े- Business idea: केंचुआ खाद बनाने का बिज़नेस किसानो की लगा देगा नैया पार! हर महीने कमा सकते है अच्छी आमदनी

Post Office Schemes पर नई ब्याज दरें (1 जुलाई 2024 से लागू)

  • बचत खाता (Savings Account): 4% सालाना
  • आवर्ती जमा खाता (RD): 6.7% सालाना
  • मासिक आय योजना (MIS): 7.4% सालाना
  • समय जमा योजना (TD):
    • 1 साल: 6.9% सालाना
    • 2 साल: 7.0% सालाना
    • 3 साल: 7.1% सालाना
    • 5 साल: 7.5% सालाना
  • किसान विकास पत्र (KVP): 7.5% सालाना
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.1% सालाना
  • सुकन्या समृद्धि योजना: 8.2% सालाना
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC): 7.7% सालाना
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS): 8.2% सालाना

ये भी पढ़े- Business idea: कम बजट में शुरू करें टिश्यू पेपर का फायदेमंद बिजनेस! महीने में होगी लाखो की कमाई

जैसा कि आप देख सकते हैं, ज्यादातर डाकघर योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है. सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर अभी भी सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है (8.2% सालाना).

इसलिए, अगर आप अपने निवेश पर अच्छा ब्याज कमाना चाहते हैं, तो डाकघर की ये बचत योजनाएं आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं. डाकघर की सभी योजनाएं सरकारी हैं, इसलिए सुरक्षा के नजरिए से भी ये काफी विश्वसनीय मानी जाती हैं. अपने लिए उपयुक्त योजना चुनने के लिए आप अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं. वहां से आपको विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.