HomeऑटोमोबाइलBullet शौकीनों के लिए खुशखबरी, Electric अवतार में जल्द दिखेगी मार्केट में,...

Bullet शौकीनों के लिए खुशखबरी, Electric अवतार में जल्द दिखेगी मार्केट में, आते ही जमायेगी रोड पर अपना दबदबा

Bullet शौकीनों के लिए खुशखबरी, Electric अवतार में जल्द दिखेगी मार्केट में, आते ही जमायेगी रोड पर अपना दबदबा, दमदार पावर, स्‍टाइलिश लुक और मजबूती के कारण भारत में रॉयल एनफील्‍ड की बाइक्‍स के दीवाने हर उम्र के लोग हैं। रफ्तार के शौकीन युवाओं की तो यह पहली पसंद रही है। कंपनी लगातार बाजार में नए मॉडल, लोगों इसी दीवानगी को देखते हुए लॉन्‍च कर रही है। अब भारत में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और संख्या दोनों तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में। लगभग सभी कंपनीयां अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स लॉन्च कर रहे है। ऐसे में जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक का इंतज़ार लोगों लंबे समय से कर रहे है।

बता दें लंब समय से कई मौकों पर Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल की चर्चा होती रही है। चूकिं यह Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है इसीलिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में पहली पसंद एक एडवेंचर बाइक को चुना है।  रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) का इंतजार है।

जानिए रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के रॉयल लुक के बारे में

अब इस रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की पहली तस्वीर सामने आ गई है। बाइक को इंटरनली ‘इलेक्ट्रिक01’ नाम दिया गया है। इसका डिजाइन भी काफी यूनीक नजर आ रहा है। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को बेहतर रेंज के साथ पेश किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि जरूर हो जाती है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलेगी।

Untitled 59 768x461 2

यह भी पढ़े:- अब 15000 देकर Pulser N160 को बनाये अपना, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगा धासु इंजन, जानिए प्लान

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के फ़्रंट लुक ने ही लूट ली महफ़िल

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का अभी बाइक का सिर्फ फ्रंट हिस्सा ही नजर आया है। हालांकि इससे बाइक के बारे में कई डिटेल्स सामने आ गई हैं। इसमें नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइलिंग देखने को मिलती है। इसका फ्रंट सस्पेंशन भी ऐसा है, जो पुरानी बाइक्स में इस्तेमाल होता था और बाइक को रेट्रो अपील दे रहा है। इसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक भी पारंपरिक डिजाइन वाला है। बाइक का चेसिस भी काफी दिलचस्प है। यह दो भागों में बंटा हुआ है और फ्यूल टैंक के ऊपर व नीचे की तरफ जा रहा है।

maxresdefault 2023 02 04T131636.144

यह भी पढ़े:- Mahindra Thar का नया मॉडल मैदान में उतरा Maruti Suzuki की Jimny को धोबी पछाड़ देने, शानदार लुक से फिर होगा सड़को पर तांडव

जानिए रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की लॉन्चिंग के बारे में

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च होने मे लंबा समय मौजूद है। कंपनी इसे QFD कॉन्सेप्ट बुला रही है। रॉयल एनफील्ड अक्सर किसी भी बाइक को लॉन्च करने से पहले लंबे समय पर रोड टेस्टिंग करती है। ऐसे में इसे लांच होने में मे लंबा समय लग सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments