Gold-Silver Rate: बदलते मौसम के साथ सस्ता हुआ सोना! यहाँ देखे देश के मुख्य शहरों के ताजा रेट

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Gold-Silver Rate: बढ़ती गर्मी के साथ सस्ता हुआ सोना! यहाँ देखे देश के मुख्य शहरों के ताजा रेट

Gold-Silver Rate: बदलते मौसम के साथ सस्ता हुआ सोना! यहाँ देखे देश के मुख्य शहरों के ताजा रेट। अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वैश्विक स्तर पर 7 जून को सोना 0.24 प्रतिशत बढ़कर 2,394.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 4 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत बढ़कर 75,135 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. सोने की कीमत घरेलू और वैश्विक दोनों ही तरह के कारकों से प्रभावित होती है.

ये भी पढ़े- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने रचा नया कीर्तिमान! ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

आज देश में सोने की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. कीमतें कल जैसी ही बनी हुई हैं. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का भाव 71,820 रुपये पर बना हुआ है. वहीं मुंबई में सोना 71,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है. वहीं चांदी की रिटेल कीमत 91,500 रुपये प्रति किलो है. आइए अब देश के 12 बड़े शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमतों पर एक नजर डालते हैं…

Gold-Silver Rate: देश के प्रमुख शहरों में आज सोने के भाव

शहर 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
मुंबई 65,700 रुपये 71,670 रुपये
दिल्ली 65,850 रुपये 71,820 रुपये
अहमदाबाद 65,750 रुपये 71,720 रुपये
चेन्नई 66,500 रुपये 72,550 रुपये
कोलकाता 65,700 रुपये 71,670 रुपये
गुरुग्राम 65,850 रुपये 71,820 रुपये
लखनऊ 65,850 रुपये 71,820 रुपये
बेंगलुरु 65,700 रुपये 71,670 रुपये
जयपुर 65,850 रुपये 71,820 रुपये
पटना 65,750 रुपये 71,720 रुपये
भुवनेश्वर 65,700 रुपये 71,670 रुपये
हैदराबाद 65,700 रुपये 71,670 रुपये

ये भी पढ़े- ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुँचा फैन! पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर छलका फैन का दर्द

हालांकि, इंदौर की बात करें तो वहां 8 जून को सोने की कीमतों में 700 रुपये और चांदी की कीमतों में 1400 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद सोने की औसत कीमत 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की औसत कीमत 86400 रुपये प्रति किलो हो गई थी.

Gold-Silver Rate: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भाव

शनिवार और रविवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बंद रहता है. बता दें कि 7 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमतों में तेजी आई थी. सट्टेबाजों द्वारा नए सौदों की खरीद और हाजिर मांग मजबूत होने के कारण 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ भाव 75,135 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.