Gold Silver Price सातवे आसमान पर पहुंचे सोने चाँदी के दाम, भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज के ताजे भाव Gold Price 5th April सोने और चांदी की कीमत रोजाना नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सोने की कीमत में पिछले कुछ दिन से लगातार तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. पिछले दिनों 60,000 रुपये के पार जाने वाला सोना तेजी का अलग ही रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को सोना चढ़कर 61,000 रुपये और चांदी 75,000 रुपये के स्तर पर चली गई. सोने और चांदी की कीमत ने फरवरी की शुरुआत में भी रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई थी. जानकारों का कहना है कि एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं कि इस साल दिवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएंगी.
65,000 रुपये पर पहुंचेगा सोना Gold will reach Rs 65,000
एक्सपर्ट का दावा है कि सोना दिवाली पर चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकती है. बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. इससे पहले मंगलवार को MCX पर गिरावट देखी गई थी. बुधवार को करीब 11.30 बजे MCX पर सोना 156 रुपये चढ़कर 61115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 402 रुपये की तेजी के साथ 75020 रुपये पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को चांदी 74618 रुपये और सोना 60954 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.
Gold Silver Price सातवे आसमान पर पहुंचे सोने चाँदी के दाम, भाव में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज के ताजे भाव
तेजी के साथ बंद हुए सोना और चांदी Gold and silver closed sharply
बुधवार से पहले सर्राफा बाजार सोमवार को खुला था. मंगलवार को महावीर जयंती के अवकाश के कारण बाजार बंद था. सोमवार को दोनों धातुओं के रेट में तेजी देखी गई थी. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार शाम को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड चढ़कर 59715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 71700 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. आपको बता दें सर्राफा बाजार के रेट दोपहर में 12 बजे जारी किये जाते हैं.