Gold Sell Record: सोने में 3400 रुपये की तेजी, फिर भी बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड, जान कर रह हैरान रह जायेंगे आप

0
681
Gold

Gold Sell Record: सोने की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी हो या गिरावट हो, देश में गोल्‍ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर करता है। लगातार चार दिन सोने के दाम कम होने के बाद आज सोने की कीमत स्थिर हो गई है, सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे लोगों के लिए हम आज के सोने चांदी के दामों की जानकारी देने जा रहे हैं. सोने के दाम रुके हुए जबकि चांदी सस्ती हुई है. ऐसे में जो लोग सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए आज भी अच्छा मौका है. आप धनतेरस के मोके पर ला सकते है कम में सोना अपने घर. Gold Sell Record

1302408 gold rate

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,763 रुपए हैं. जबकि कल भी यही कीमत थी. सोने-चांदी के दाम लगातार चार दिन सस्ते होने के बाद आज स्थिर हो गए है, जबकि चांदी की कीमतों में भी आज भी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में आज जो लोग सोने-चांदी की खरीददारी की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह अच्छा मौका है. आप का भी प्लान है तो जल्दी कीजिये. Gold Sell Record

सोने के दामों में कोई बदलाव नहीं

INDIA GOLD 0 1643693753322 1663479170446 1663479170446

कल भी यही कीमत लागू थी, यानि सोने के दामों में न कोई कमी हुई और न कोई बढ़ोत्तरी, आज इंदौर भोपाल सराफा बाजार में सोने की यही कीमत लागू रहेगी. आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 38,104 रुपए हैं, जबकि कल भी यही दाम थे, 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,001 रुपए हैं, इसके अलावा 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 40,008 रुपए हैं. आप के लिए है सोना खरीदने का अच्छा मौका. Gold Sell Record

चांदी के दाम में आई गिरावट

आज एक ग्राम चांदी की कीमत 62.3 रुपए हैं, जबकि कल चांदी की कीमत 62.5 रुपए थी, यानि आज चांदी के दामों में 0.2 रुपए की कमी आई है, चांदी के दामों में मामूली कमी आई है. वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 62,300 रुपए है, जबकि कल 62,500 रुपए की कीमत थी, यानि दामों में 200 रुपए की कमी आई है, तो अगर आज आप चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. इस मोके का फायदा जरूर उठाये

यह भी पढ़े: Today Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका जबरदस्त गिरावट के साथ रेट कहा पहुंचे जानिए

22 और 24 कैरेट सोने में कितना है अंतर

956124 gold 5

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. Gold Sell Record