Gold Price Update: सोना-चांदी खरीदने से पहले जाने इसका ताजा भाव, इनकी कीमत में हुआ है बड़ा बदलाव

By सचिन

Published on:

Follow Us
Gold Price Update

Gold Price Update: यदि आप भी अपने लिए या अपने किसी घर वाले के लिए बहुत जल्द ज्वैलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की हो सकती है क्योकि कुछ दिनों से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और वही आपको बता दें की 9 अगस्त को भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव हुआ है तो यदि आप भी गोल्ड के ताजा कीमत जानना चाहते तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़ना|

सोना-चांदी की कीमत में हुआ है बड़ा बदलाव

Gold Price Update

आपको बता दें की 9 अगस्त 2023 को सोना और चांदी के दाम में बढ़ोतरी की गई है और इसीलिए सोने के दाम ₹59000 के पार पहुंच गया है वही आपको बता दें की चांदी की तजा भाव ₹71000 प्रति किलो के करीब पहुंचगया है और वही ऐसे में 24 कैरेट वाले शुद्ध सोना के 10 ग्राम की कीमत 59334 रुपए हो गयी है वही दूसरी तरफ 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹71236 हो गयी हैं।

IBJA के अनुसार मंगलवार 8 अगस्त को शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59327 प्रति 10 ग्राम थी और जो आज सुबह ₹59334 पर आ गयी है और इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा और चांदी सस्ती हो गयी है वही आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 59096 रुपए पहुंच गयी हैं।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन गेमिंग पर अब लगेगा 28% GST, इस कंपनी ने की 350 लोगों की छंटनी की तैयारी

जानिए 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

Gold Price Update

आपको बता दें की 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54350 रुपए का हो गया है और इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) गोल्ड के दाम ₹44501 पर आ गए हैं लेकिन वही दूसरी तरफ 585 प्योरिटी वाला सोना (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 34710 रुपए पर आ गया है।

यह भी पढ़े – इस सस्ते Share को खरीदने की मची होड़, एक दिन में आयी 5% की तेज़ी, कर्ज से फ्री हुई कंपनी