Friday, March 31, 2023

सोने के भाव ने तोड़ा महंगाई का रिकॉर्ड, जाने आज के ताजा रेट….

Gold Silver Rate: सोने के भाव ने तोड़ा महंगाई का रिकॉर्ड, जाने आज के ताजा रेट…. शादियों के सीजन में सोने के भावों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. आज के दिन आप इंदौर और भोपाल में सोने और चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो सोना खरीदने के लिए आपको कल मुकाबले थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि आज सोने की रेट में आज बढ़ोतरी हुई है. चांदी के रेट कल के जैसे ही है यानी कीमतों में ₹1 की बढ़ोतरी नहीं हुई है. सोने-चांदी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

सोने के भाव ने तोड़ा महंगाई का रिकॉर्ड, जाने आज के ताजा रेट….

यह भी पढ़े: चेहरे पर नींबू का डायरेक्ट इस्तेमाल पड़ सकता है भारी, जाने इसके नुकसान….

आज का सोना चांदी का लेटेस्ट रेट (Today’s gold and silver latest rate)

gold and silver price today 2

आज सोने के भावों की बात करे तो भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में आज 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत ₹ 42,992 रुपये है. जिसका मतलब है कि आज सोना ₹ 120 रुपये महंगा हो गया है. वहीं 24 कैरेट का 1 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको ₹ 5,374 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि आज 8 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 40,944 रुपये है. इसमें भी ₹ 128 की बढ़ोतरी देखी गई है. इसका मतलब है कि आज कीमतों में तेजी आई है. सोना खरीदने के लिए आपको कल के मुकाबले ₹15 ज्यादा यानी ₹5,118 चुकाने होंगे. सोने चांदी के दामों में लगातार नई अपडेट देखने को मिल रही है.

चांदी का लेटेस्ट रेट (latest silver rate)

565477

अगर आप आज भोपाल और इंदौर में चांदी की खरीदारी करने जाते हैं तो आपको कल के मुकाबले एक रुपये ज्यादा खर्च करने नहीं पड़ेंगे क्योंकि चांदी के भाव आज स्थिर हैं. आज 1 ग्राम चांदी खरीदने का रेट ₹74.7 है. जबकि कल यह भी ₹74.7 था.यानी कीमतों में कोई उछाल नहीं आया है. इस वजह से एक किलो चांदी की पट्टी का भाव आज 74,700 रुपये है. आपको बता दें कि कल भी कीमत 74,700 रुपये थी. यानी कीमतों में 0 रुपये का अंतर आया है. कीमतों में कोईभी बदलाव नहीं आया है.

सोने के भाव ने तोड़ा महंगाई का रिकॉर्ड, जाने आज के ताजा रेट….

यह भी पढ़े: आयुर्वेद डॉक्टर का सुझाव इन उपायों से कोरोना का नया वेरिएंट कुछ नहीं कर पायेगा आपका….

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर (Difference between 22 and 24 carat gold)

gold silver 13 1

24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जस्ता मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular