Wednesday, March 22, 2023

सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग सोना पंहुचा सातवे आसमान पर

सोने-चाँदी की कीमतों में लगी आग सोना पंहुचा सातवे आसमान पर सोने-चांदी की कीमतों में आज जोरदार तेजी आयी है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव लगभग 52000 रुपये के ऊपर चला गया है।

सोने-चाँदी की कीमत(gold and silver price)

Gold Price 1660626406
सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग सोना पंहुचा सातवे आसमान पर

सोने के भाव दिनों दिन आसमान छूते नजर आ रहे है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 52210 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 62166 रुपये प्रति किलो ग्राम के लेवल पर हैं।

ये भी पढ़िए- सोने-चांदी के कीमतों में आई भारी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव

इंटरनेशनल मार्केट के भाव (international market prices)

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने का हाजिर भाव 2.71 फीसदी उछाल के साथ 1,751.91 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, चांदी का हाजिर भाव 3 फीसदी की तेजी के साथ 21.65 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंच गया है।

हॉलमार्क देखकर ही ख़रीदे सोना (buy gold only after seeing hallmark)

hollmark a
सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग सोना पंहुचा सातवे आसमान पर

आज कल मॉर्केट में कई प्रकार के नकली सोना आने लगा है तो अगर आप भी मार्केट में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो हॉलमार्क देखकर ही गोल्ड की खरीदारी करें. सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं।

घर बैठे भी चेक करे सोने के डेली भाव (Check the daily price of gold even sitting at home)

आप अब सोने के भाव को कही भी बैठे कर चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular