Fixed Deposit (FD) कराने जा रहे हैं! तो रखें इन जरुरी बातों का ध्यान, होगा ज्यादा का फायदा

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Fixed Deposit (FD) कराने जा रहे हैं! तो रखें इन जरुरी बातों का ध्यान, होगा ज्यादा का फायदा

Fixed Deposit (FD) कराने जा रहे हैं! तो रखें इन जरुरी बातों का ध्यान, होगा ज्यादा का फायदा, बचत की बात आने पर सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) का ही ख्याल आता है. फिक्स्ड डिपॉजिट में आपका पैसा सुरक्षित रहता है और साथ ही आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. अगर आप भी FD में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अलग-अलग बैंक किस रेट पर FD करा रहे हैं.

आजकल बाजार में कई तरह के निवेश के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन अगर आप कम जोखिम वाला और अच्छा रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प खोज रहे हैं तो FD आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. हालांकि, किसी भी बैंक में FD कराने से पहले अलग-अलग बैंकों के FD रेट्स की तुलना कर लेना जरूरी होता है.

ये भी पढ़े- Gold rate Today: आसमान छु रहे सोने के भाव, यहाँ देखे आज के ताजा रेट

देश के तीन बड़े बैंक SBI, ICICI और HDFC अलग-अलग ऑफर देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. आइए जानते हैं SBI, ICICI और HDFC इन तीनों बैंकों में अभी FD पर मिलने वाले ब्याज दरों के बारे में:

SBI, HDFC और ICICI दे रहे हैं अधिकतम 7.75% ब्याज

इन तीनों बैंकों में से SBI, HDFC Bank और ICICI Bank 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.75 प्रतिशत तक का अधिकतम ब्याज दे रहे हैं. हालांकि, अगर आप 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करते हैं, तो आपको थोड़ा कम ब्याज मिलेगा.

SBI के FD रेट्स

SBI आम जनता को 7.50% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है, उन्हें 7.75% तक का ब्याज मिल सकता है.

HDFC Bank के FD रेट्स

HDFC Bank आम जनता को 7.75% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को भी 7.75% तक का ही ब्याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े- Petrol-Diesel Latest Price: आग उगल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहाँ देखे आपके शहर का ताजा रेट

ICICI Bank के FD रेट्स

ICICI Bank भी आम जनता को 7.75% तक का ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को भी 7.75% तक का ही ब्याज दिया जा रहा है.

FD कराते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • निवेश की अवधि: अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग अवधि के लिए मिलने वाले ब्याज दरों में भी फर्क होता है. इसलिए निवेश करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान दें कि आप कितने समय के लिए अपना पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में रखना चाहते हैं.
  • बैंक के चार्जेज: कुछ बैंक FD कराने पर या फिर समय से पहले निकालने पर चार्ज लेते हैं. इसलिए किसी भी बैंक में FD कराने से पहले इन चार्जेज के बारे में भी जानकारी ले लें.
  • टैक्स कटौती at Source (TDS): ब्याज आय पर भी टैक्स कटौती at Source (TDS) लग सकता है. इसलिए बैंक से TDS नियमों के बारे में भी पूछताछ कर लें