Wednesday, March 22, 2023

Godfather Movie Review: फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन देख टाइगर श्रॉफ़ भी शर्मा जाएगे, जानिए मूवी रिव्यु

Godfather Movie OTT Release : देश मे साउथ इंडियन फिल्मों की बढ़ती हुई पॉपुलारिटी को देखते हुए बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी अब साउथ की तरफ रुख कर रहे है। आज इस लिस्ट मे एक और नाम जुड़ चुका है और वो है सलमान खान, जी हा दोस्तों सलमान खान भी आज ‘गॉडफादर’ मूवी से साउथ मे अपने कदम रख चुके है। इसके बारे में जानते है। 

 गॉडफादर एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है  फिल्म के अंदर सलमान के अलावा मेगास्टार चिरंजीवी है जो ब्रम्हा नाम के एक पावरफुल आदमी की भूमिका मे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह 2019 मे रिलीज़ हुई मलयालम फिल्म लुसिफर का रीमेक है। मल्टीस्टारर फिल्म अब ओटीटी पर पर भी रिलीज हो गई है। हालांकि, फिल्म में सलमान का कैमियो रोल है फिर भी फैन्स पहली बार चिरंजीवी और सलमान को एक साथ देख कर काफी खुश हुए थे। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

Godfather Movie Review: फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन देख टाइगर श्रॉफ़ भी शर्मा जाएगे, जानिए मूवी रिव्यु

Chiranjeevi 2

यह भी पढ़े :- Splitsvilla 14 में उर्फी जावेद की एंट्री से बांकी कंटेस्टेंट्स के उड़े होश Urfi Javed

Godfather Movie Story In Hindi 

कहानी मे दिखाया गया है की प्रदेश के सबसे अच्छे नागरिक और समाजसेवक जो की सीएम भी है पीकेआर की मृत्यु हो जाती है। जिसके बाद प्रदेश का पूरा राजनीतिक ढांचा हिल जाता है अब सबसे बड़ा सवाल एक ही है की प्रदेश का नया सीएम कौन बनेगा। इसी बीच कहानी मे ब्रम्हा नाम के एक ऐसे सक्स की एंट्री होती है जिसे पॉलिटिक्स को लेकर बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नही है फिर भी जनता ब्रम्हा के अच्छे कामों को देखते हुए इन्हें सीएम की कुर्सी पर बिठाना चाहती है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है की पार्टी के दूसरे नेता ब्रम्हा को किसी भी कीमत पर कुर्सी पर बैठता नही देखना चाहते अब ब्रम्हा प्रदेश के सीएम बनेंगे या नही ये आपको फिल्म मे देखना होगा। गॉडफादर की कहानी और कांसेप्ट अच्छा है लेकिन जनता को इससे कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि यही कहानी जनता लुसिफर मे देख चुकी है यानी की कहानी कितनी भी अच्छी क्यों न हो बार बार रीमेक करके बड़े पर्दे पर उतारने के कारण उसकी वैल्यू कम हो ही जाती है।

Godfather Movie Review: फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन देख टाइगर श्रॉफ़ भी शर्मा जाएगे, जानिए मूवी रिव्यु

godfather box office day 2 all languages 01

यह भी पढ़े :- Tadka Movie Review: जिंदगी में हँसी और प्यार का तड़का लगाने में कामयाब रहे नाना, तापसी पन्नू और श्रिया

 फिल्म के वीएफएक्स काम चलाउ है जो अपना असर छोड़ने मे नाकाम रहे और कुछ चीजों को तो ज्यों का त्यों छाप दिया गया है। ब्रम्हा के रोल मेगास्टार चिरंजीवी खूब जमे उन्होंने एक्शन सीन के अंदर जान डालने मे कोई कसर नही रखी। सुना है ब्रम्हा के छोटे भाई के किरदार मे आने के लिए सलमान खान ने भी खूब मेहनत की लेकिन उनकी मेहनत पर्दे पर असर नही छोड़ सकी। उनका वही पुराना अंदाज एक्शन सिक्वेंस और स्टंट देखकर बोरियत सी महसूस होने लगती है हालाँकि की नयनतारा ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है उनको एक नेता के रूप मे देखना आपको बहुत पसंद आयेगा। फिर भी कुछ चीजों की वजह से इसे देखा जा सकता है।

Godfather Movie Review: फिल्म में चिरंजीवी का एक्शन देख टाइगर श्रॉफ़ भी शर्मा जाएगे, जानिए मूवी रिव्यु

RELATED ARTICLES

Most Popular