Goat Farming: ये नस्ल की बकरियों का पालन कर कमा लोंगे लाखों का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Goat Farming: ये नस्ल की बकरियों का पालन कर कमा लोंगे लाखों का मुनाफा, जाने पूरी जानकारी, भारत के हर क्षेत्र में खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी तेजी से फल-फूल रहा है. इसमें अच्छी किस्म की दूध देने वाली बकरियों को पालकर किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. अगर आप इस व्यवसाय को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो छोटे किसान भी अच्छी नस्ल की बकरियां पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – iPhone को मिटटी चटा देंगा Redmi का शानदार स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

आजकल बाजार में सिरोही और टोटापुरी नस्ल की बकरियों की मांग ज्यादा देखी जा रही है. इन नस्लों की बकरियां पालकर अब किसान अपने व्यापार को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं. अगर आप भी कम लागत में अच्छा व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आज हम आपको बकरी पालन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

यह भी पढ़े : – innova को छोड़ Maruti की इस 7 सीटर गाड़ी के दीवाने हुए लोग, जाने लग्जरी फीचर्स के साथ में दमदार इंजन

सिरोही नस्ल की बकरी

अगर आप पशुपालन के व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए सिरोही नस्ल की बकरी पालें. यह बकरी आपको एक बार में 1 लीटर दूध देती है. बकरियों की 37 नस्लों में से सिरोही नस्ल की बकरी ऐसी है जिसे पालना बहुत आसान है. यह कम दाम में ज्यादा मुनाफे का काम देती है.

सिरोही नस्ल की बकरी कहां पाई जाती है?

अगर आप सिरोही नस्ल की बकरी पालना चाहते हैं, तो इस नस्ल की बकरियां ज्यादातर राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई अन्य राज्यों में भी पाई जाती हैं. यह नस्ल की बकरियां आसानी से सभी तरह का खट्टा, मीठा और कड़वा चारा खा सकती हैं. इसके अलावा ये फल भी बड़े चाव से खाती हैं.

सिरोही बकरी की पहचान

सिरोही नस्ल की बकरियां आकार में छोटी और भूरे रंग की होती हैं. इनके कान लंबे होते हैं और बाल छोटे व कुछ घने होते हैं. इनके सींग घुमावदार होते हैं. इस नस्ल की मादा बकरी की लंबाई 62 सेमी और नर बकरी की लंबाई 80 सेमी तक होती है