दूध और मीट दोनों से तगड़ी कमाई देने वाली विदेशी नस्ल बकरी, देखे पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Goat Farming: दूध और मीट दोनों से तगड़ी कमाई देने वाली विदेशी नस्ल बकरी, देखे पूरी जानकारी, पशुपालन में मुनाफा कमाना चाहते हैं? तो आपके लिए ये खबर बहुत खास है. आज हम आपको एक खास नस्ल की बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दूध की रानी भी कहा जाता है. इसकी दूध की मांग तो बहुत है ही, साथ ही इसका मीट भी जल्दी बिक जाता है. तो चलिए जानते हैं इस बकरी के बारे में.

यह भी पढ़े : – गांव खेड़े में ये बिजनेस कर कमा सकते हो भाइयों तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी डिटेल्स…

सानन बकरी की पहचान

यह विदेशी नस्ल की बकरी है, जो किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इसकी पहचान आसान है. इसका रंग सफेद होता है और सींग लंबे और ऊपर की तरफ मुड़े हुए होते हैं. इसके कान सीधे खड़े रहते हैं और पूंछ छोटी होती है. नर सानन बकरे का वजन 80 किलो और मादा का वजन 60 किलो होता है. नर की लंबाई 90 सेंटीमीटर और मादा की लंबाई 80 सेंटीमीटर होती है.

यह भी पढ़े : – गलियों में हल्ला मचाने जल्द दस्तक देंगी नई Yamaha RX100, देखे दमदार इंजन के साथ में आधुनिक फीचर्स

सानन बकरी के फायदे

इस बकरी के दूध और मीट की कीमत बहुत अच्छी मिलती है. इसकी दूध की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है. आप इसकी दूध 175 रुपये से लेकर 200 रुपये लीटर तक बेच सकते हैं. वहीं, इसके मीट की कीमत 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति किलो तक मिल जाती है. इसकी दूध से आप पनीर जैसे प्रोडक्ट बनाकर हजारों रुपये प्रति किलो के भाव से बेच सकते हैं.

कहां मिलेगी सानन बकरी

भारत में यह बकरी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में पाई जाती है. आप इन राज्यों से इसे लाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.