Wednesday, October 4, 2023
HomeटेकGmail में अपने यूज़र्स के लिए लॉंच किया शानदार फ़ीचर्स, जिससे आप...

Gmail में अपने यूज़र्स के लिए लॉंच किया शानदार फ़ीचर्स, जिससे आप इंगलिश में भी आसानी से लिख पायेंगे

जीमेल की तरफ से एक ननया फीचर निकाला गया है, जिससे मोबाइल यूजर्स आसानी अंग्रेजी में फटाफट मेल लिख सकेंगे। खासतौर पर ये फीचर ऐसे लोगों के लिए है, जिनको अंग्रेजी ज्यादा अच्छी नहीं है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी भाषा में मेल लिखेंगे और जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। देखा जाए तो यह फीचर बिजनेस यूज़र्स के लिए भी काफी फायदेमंद होगा, जो अमूमन देश और विदेश में काम करते हैं।

maxresdefault 14

क्या कहा गूगल ने

गूगल ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा कि, आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन का ऐलान करते हुए हमे काफी खुशी हो रही है। यह अलग-अलग भाषा में आसानी से बातचीत करने में योग्य बनाएगा। उन्होंने कहा कि यूजर्स काफी समय से इस सुविधा की मांग कर रहे थे।

कैसे कर सकेंगे ट्रांसलेट

इससे यूजर्स को कोई भी भाष पढ़ने और समझने में मदद मिलेगी। मोबाइल पर मेसेज का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को बैनर पर ट्रांसलेट ऑप्शन को चुनना होगा और अपने अनुसार भाष को चुनना होगा। गूगल ने जानकरी दी कि, यह बैनर तब दिखाई है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में ‘गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा’ से अलग होती है।

New features make an appearance in Gmail main

यह फीचर अधिकतर भाषाओँ के लिए उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपनी भाषा को चुनना होगा और इसके बाद मेल लिखना शुरू करना होगा। जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। आप ट्रांसलेट हुए मेल को देख और सुन भी सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंतज़ार की घड़ी हुई समाप्त, मार्केट में लोगों के दिलों में राज करने आ रहा है Creta और Alcazar का न्यू एडिशन पहले के मुक़ाबले और भी धाँशु

यूजर्स यह भी चुन सकेंगे कि जीमेल हमेशा खास भाषाओं का अनुवाद करे या खास भाषाओं का अनुवाद न करे। साथ ही फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है।

RELATED ARTICLES