जीमेल की तरफ से एक ननया फीचर निकाला गया है, जिससे मोबाइल यूजर्स आसानी अंग्रेजी में फटाफट मेल लिख सकेंगे। खासतौर पर ये फीचर ऐसे लोगों के लिए है, जिनको अंग्रेजी ज्यादा अच्छी नहीं है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी भाषा में मेल लिखेंगे और जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। देखा जाए तो यह फीचर बिजनेस यूज़र्स के लिए भी काफी फायदेमंद होगा, जो अमूमन देश और विदेश में काम करते हैं।

क्या कहा गूगल ने
गूगल ने मंगलवार को वर्कस्पेस अपडेट्स ब्लॉगपोस्ट में कहा कि, आज से जीमेल मोबाइल ऐप के भीतर एक नेटिव ट्रांसलेशन इंटीग्रेशन का ऐलान करते हुए हमे काफी खुशी हो रही है। यह अलग-अलग भाषा में आसानी से बातचीत करने में योग्य बनाएगा। उन्होंने कहा कि यूजर्स काफी समय से इस सुविधा की मांग कर रहे थे।
कैसे कर सकेंगे ट्रांसलेट
इससे यूजर्स को कोई भी भाष पढ़ने और समझने में मदद मिलेगी। मोबाइल पर मेसेज का अनुवाद करने के लिए यूजर्स को बैनर पर ट्रांसलेट ऑप्शन को चुनना होगा और अपने अनुसार भाष को चुनना होगा। गूगल ने जानकरी दी कि, यह बैनर तब दिखाई है जब किसी संदेश के कंटेंट की भाषा आपके अकाउंट सेटिंग्स में ‘गूगलडॉटकॉम मेल डिस्प्ले भाषा’ से अलग होती है।

यह फीचर अधिकतर भाषाओँ के लिए उपलब्ध है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बस आपको अपनी भाषा को चुनना होगा और इसके बाद मेल लिखना शुरू करना होगा। जीमेल इसे अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर देगा। आप ट्रांसलेट हुए मेल को देख और सुन भी सकते हैं। इसके साथ ही इसमें बदलाव भी कर सकते हैं।
यूजर्स यह भी चुन सकेंगे कि जीमेल हमेशा खास भाषाओं का अनुवाद करे या खास भाषाओं का अनुवाद न करे। साथ ही फीचर में एडमिन कंट्रोल नहीं है।