Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलग्लोबल मार्केट में तबाही मचाने लांच हुई 2023 Suzuki SV650X, रेट्रो लुक...

ग्लोबल मार्केट में तबाही मचाने लांच हुई 2023 Suzuki SV650X, रेट्रो लुक और धाकड़ इंजन से बना रही सबको दीवाना, देखे कीमत

2023 Suzuki SV650X: ग्लोबल मार्केट में तबाही मचाने लांच हुई 2023 Suzuki SV650X, रेट्रो लुक और धाकड़ इंजन से बना रही सबको दीवाना, देखे कीमत. मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने लंबे अरसे के बाद अपनी धाकड़ बाइक SV650X का अपडेट वर्जन को पेश कर दिया है। जो अब ग्राहकों के दिलो पर राज करेगी। कम्पनी इस धाकड़ बाइक में 645 cc का पावरफुल इंजन दिया है। साथ ही इसमें आपको ट्विन-सिलेंडर मोटर भी देखने को मिलती है। यह शानदार बाइक 73 bhp की पावर और 61 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। SV650X बाइक को पूरी तरह रेट्रो लुक दिया, साथ ही इसमें 2023 Suzuki SV650X में गोल हेडलैंप और लो-स्लंग हैंडलबार दिए गए है। आइए जानते है इस धाकड़ बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में

2023 Suzuki SV650X बाइक युवाओ को आएगी पसंद

image 1054

बता दे की इन दिनों मार्किट में रेट्रो लुक ट्रेंड में है इसीलिए कम्पनी ने अपनी इस धाकड़ बाइक को सिंगल सीट के साथ पूरी तरह रेट्रो लुक में पेश किया है, जवान लड़को को इस डिजाइन की बाइक्स काफी पसंद आती हैं। 2023 Suzuki SV650X की बॉडी पर एकदम स्मूथ फिनिशिंग मिलेगी। कम्पनी बाइक को लॉन्ग ड्राइव के साथ आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है। जो इस कार को और भी जबरदस्त और लाजवाब बनाता है।

यह भी पढ़े: कम कीमत में लग्जरी कार का मजा देगी यह धाकड़ SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे 6 एयरबेग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जाने कीमत

ग्लोबल मार्केट में तबाही मचाने लांच हुई 2023 Suzuki SV650X, रेट्रो लुक और धाकड़ इंजन से बना रही सबको दीवाना, देखे कीमत

2023 Suzuki SV650X को ग्लोबल मार्केट में फ्रांस में किया लॉन्च

image 1055

आपको जानकरी के लिए बता दे की कम्पनी ने 2023 Suzuki SV650X को ग्लोबल मार्केट में फ्रांस के बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी इंडिया में इसके लॉन्च की डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अगर इस बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो ग्लोबल मार्केट में यह बाइक शुरुआती कीमत 7.37 लाख रुपये एक्स शेरूम में मिलेगी। 2023 Suzuki SV650X में गोल हेडलैंप और लो-स्लंग हैंडलबार दिए गए है। जो इसको और भी आकर्षक और लुभावना लुक प्रदान करते है।

यह भी पढ़े: Apache और Yamaha FZ को नाकों चने चबाने आयी Hero की यह धाकड़ बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

2023 Suzuki SV650X का शानदार डिज़ाइन और कलर

image 1056

बता दे की कंपनी ने अपने इस 2023 Suzuki SV650X मोटरसाइकिल की पूरी बॉडी एक जालीदार फ्रेम के साथ बाजार में पेश किया है जो इसके लुक में चार-चाँद लगा रहा है। बता दे की 2023 Suzuki SV650X बाइक का इंजन 645 cc का पावरफुल इंजन दिया है। साथ ही इसमें आपको ट्विन-सिलेंडर मोटर भी देखने को मिलती है। यह शानदार बाइक 73 bhp की पावर और 61 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैऔर उसके ज्यादातर कम्पोनेंट को ब्लैक थीम में पेश किया गया है। यह धांसू कार अलॉय व्हील के साथ अट्रैक्टिव कलर में पेश की गई है। इंडियन मार्केट में Suzuki की दमदार बाइक मौजूद है जिसका नाम है Hayabusa. जो युवा दिलो पर राज कर रही है।

RELATED ARTICLES