Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलस्मार्ट लुक के साथ Pulser 125 को दिन में तारे दिखाने आ...

स्मार्ट लुक के साथ Pulser 125 को दिन में तारे दिखाने आ रही Hero की Glamour Xtec 2023, लुक देख लोग हुए दीवाने

स्मार्ट लुक के साथ Pulser 125 को दिन में तारे दिखाने आ रही Hero की Glamour Xtec 2023, लुक देख लोग हुए दीवाने, देश के टू व्हीलर बाजार में आधुनिक फीचर्स वाली बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में हीरो (Hero) कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक ग्लैमर को नए अवतार में पेश किया है। जिसका नाम हीरो ग्लैमर एक्सटेक रखा गया है।

इसमें दमदार इंजन लगाया गया है। यह बाइक आपको दो वेरिएंट में मिल जाएंगी। जिसमें पहले ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपये रखी गई है। वहीं इसके दूसरे डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है।

Hero Glamour X-tec का शानदार डिजाइन

कंपनी ने अपनी इस बाइक के लुक को इम्प्रूव किया है। इसमें आपको पहले से बेहतर LED हेडलैंप मिलता है। कंपनी की माने तो इस बाइक में लगी LED दूसरे बाइक्स की तुलना में 34 प्रतिशत ज्यादा रोशनी देती है। वहीं इसमें आपको 3D ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट लोगो भी कंपनी उपलब्ध कराती है। जिससे इसका डिज़ाइन और बेहतर लगने लगता है।

maxresdefault 2023 06 10T180325.974

यह भी पढ़े:- बहुत सस्ती कीमत में मिल रहा ये Electric स्कूटर, जानिए नाम से लेकर कीमत और फीचर्स

Hero Glamour X-tec का दमदार इंजन और शानदार माइलेज

इस आकर्षक लुक वाली बाइक में XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 125 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको ऑटो सेल टेक्नोलॉजी मिल जाता है। कंपनी की माने तो इस बाइक की क्षमता 7 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज देने की है। आपको बता दें कि पहले इस बाइक में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता था। वहीं अब इसमें 7 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज मिल जाता है।

maxresdefault 2023 06 10T180337.719

यह भी पढ़े:- 150 cc के नए दमदार इंजन के साथ पेश होने वाली है Yamaha RX100, फीचर्स के मामले भूलोगे KTM की दीवानगी

Hero Glamour X-tec के स्मार्ट फीचर्स

कंपनी अपनी इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ‘इंटीग्रेटेड USB चार्जिंग’, कॉल और SMS अलर्ट के साथ गूगल मैप कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इसमें आपको हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

RELATED ARTICLES