Gir Gay Palan: खेती के साथ-साथ किसान करे गिर गाय का पालन, पैसो की होने लगेगी बारिश काफी महंगा बिकता है दूध

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Gir Gay Palan: खेती के साथ-साथ किसान करे गिर गाय का पालन, पैसो की होने लगेगी बारिश काफी महंगा बिकता है दूध

Gir Gay Palan: खेती के साथ-साथ किसान करे गिर गाय का पालन, पैसो की होने लगेगी बारिश काफी महंगा बिकता है दूध, इन दिनों में किसान भाई पशुपालन में तेजी से लगे हुए है। जिससे किसानो की आय में वृद्धि देखने मिल रही है। आज हम आपको गाय की खास नस्ल के बारे में बताने जा रहे है। हम गाय क जिस नस्ल की बारे में बताने जा रहे है उस नस्ल का नाम गिर गाय है। यह नस्ल बहुत ही खास होती है। इस गाय का पालन कर आप अपनी आय में वृद्धि कर सकते है।

गिर गाय पालन से किसानो की आय में होंगी बढ़त

गिर गाय का पालन किसानों के लिए काफी फायदेमंद शाबित हो सकता है। पशुपालन क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि गिर गाय की दूध देने की अवधि करीब 300 दिन की होती है. इस तरह से एक सीजन में यह 2000 लीटर से अधिक ही दूध देती है. शुरुआती दिनों में यह 7-8 लीटर तक दूध देती है जबकि पीक टाइम पर 12 से 15 लीटर तक हो जाता है. अन्य गायों की तुलना में यह काफी फायदेमंद है. इसकी डेयरी से किसान अपनी इनकम में इजाफा कर सकते हैं।

Gir Gay Palan: खेती के साथ-साथ किसान करे गिर गाय का पालन, पैसो की होने लगेगी बारिश काफी महंगा बिकता है दूध

image 75

यह भी पढ़े:- मशहूर लावणी डांसर Gautami Patil के वायरल वीडियो ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, वीडियो देख लोगो में बढ़ने लगी दीवानगी

जानिए गिर गाय की खासियत

  • गिर गाय को पहचानना बेहद आसान है, ये गाय लाल रंग, बड़ा माथा और लंबे कान वाली होती है।
  • इसके लंबे और घुमावदार सींग और पीट पर छोटा सा-कूबड़ इसकी पहचान को और भी साफ बनाते हैं।
  • गिर गाय का जीवन काल 12-15 साल का होता है और इस दौरान ये 6-12 बछड़ों को जन्म देती हैं।
  • 400-500 किग्रा. वजन वाली गिर गाय की खुराक भी अच्छी होती है. बेहतर दूध उत्पादन के लिये इसे हरा चारा खिलाने की सलाह दी जाती है।

Gir Gay Palan: खेती के साथ-साथ किसान करे गिर गाय का पालन, पैसो की होने लगेगी बारिश काफी महंगा बिकता है दूध

image 76

यह भी पढ़े:- Luxury लुक के साथ मार्केट में उतरेगी Toyota की Fortuner, नए अपडेटेड फीचर्स और दमदार इंजन से बनी रहेगी नेताओ की दिलरुबा

महंगा बिकता है गिर गाय का दूध

गिर गाय के दूध की कीमत की बात करे तो इस गाय का मार्केट में दूध 70 रूपये लीटर से लेकर 150 रुपये लीटर तक बिकता है। जिससे किसान भाई बहुत ही कम समय में धनी बन सकते है। इस गाय का घी भी काफी महंगा बिकता है। इस गाय के घी की कीमत 2 हजार से 3 हजार किलो ग्राम होती है।

http://betulsamachar.com/innova-ki-hekdi-nikal-raha-new-ertiga-ka-stylish-look/