घर पर ढाबा स्टाइल में बनाये चटपटी और स्वादिष्ट दाल मखनी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, जाने बनाने की रेसिपी

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
घर पर ढाबा स्टाइल में बनाये चटपटी और स्वादिष्ट दाल मखनी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, जाने बनाने की रेसिपी

घर पर ढाबा स्टाइल में बनाये चटपटी और स्वादिष्ट दाल मखनी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, जाने बनाने की रेसिपी ,अगर आप भी रोज रोज की दाल खाने से बोर हो गए हो तो. आप भी अगर पंजाबी दाल मखनी खाना पसंद करते हैं और ढाबे जैसा स्वाद घर पर ही हासिल करना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर टेस्टी दाल मखनी को तैयार कर सकते हैं। आपने कभी दाल मखनी नहीं बनाई है तो हमारी बताई विधि का पालन कर इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइये जानते दाल मखनी के बारे में

यह भी पढ़े :- 5G जगत में Vivo जल्द फेकेंगा अपना हुकुम का इक्का, 200MP फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी टेकेंगा घुटने

image 837

दाल मखनी बनाने की आवश्यक सामान

उड़द दाल (साबुत) – 3/4 कप, राजमा – 2 टेबलस्पून, प्याज बारीक कटा – 1/2 कप, टमाटर प्यूरी – डेढ़ कप, अदरक लहसुन पेस्ट – 1/2 टी स्पून, फ्रेश क्रीम – 1/2 कप, मक्खन – 3 टेबलस्पून, जीरा – 1 टी स्पून, हरी मिर्च कटी – 2-3, दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा, हल्दी – 1/4 टी स्पून, लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून, हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबलस्पून, लौंग – 2-3, इलायची – 2-3, फ्रेश क्रीम (सजावट के लिए) – 2 टेबलस्पून, नमक – स्वादानुसार

यह भी पढ़े :- Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

घर पर ढाबा स्टाइल में बनाये चटपटी और स्वादिष्ट दाल मखनी, टेस्ट ऐसा की चाटते रह जायेंगे उंगलियां, जाने बनाने की रेसिपी

image 836

दाल मखनी घर पर बनाने की सरल विधि

  1. दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल और राजमा को पानी में अच्छी तरह से धोएं.
  2. इसके बाद दोनों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
  3. सुबह राजमा, उड़द का अतिरिक्त पानी निकालकर प्रेशर कुकर में ट्रांसफर कर दें.
  4. अब कुकर में 2 कप पानी डालें और ढक्कन लगाकर 6-7 सीटियां आने तक पका लें.
  5. इसके बाद कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने दें.
  6. फिर ढक्कन खोलकर दालों को मथनी की मदद से मैश कर एक तरफ रख दें.
  7. अब एक कड़ाही में मक्खन डालकर गर्म करें. मक्खन पिघलने के बाद जीरा डालें और चटकने दें.
  8. फिर हरी मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी और बारीक कटी प्याज डालकर भूनें.
  9. जब प्याज का रंग सुनहरा हो जाए तो अदरक-लहसुन पेस्ट, टमाटर प्यूरी, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर पकाएं. ग्रेवी तब तक पकाना है जब तक कि तेल न छोड़ने लग जाए.
  10. इसके बाद मैश की हुई दाल, स्वादानुसार नमक और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर 15 मिनट तक उबाल लें.
  11. इसके बाद दाल में फ्रेश क्रीम डालें और करछी से मिलाते हुए धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक पकने दें.
  12. इसके बाद गैस बंद कर दें और दाल को सर्विंग बाउल में शिफ्ट कर दें.
  13. अब दाल के ऊपर हरी धनिया पत्ती और फ्रेश क्रीम गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें.

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)