घर पर बनाये नए अंदाज में टेस्टी और रसीले गुलाब जामुन, स्वाद ऐसा की भूल जायेंगे रसगुल्ले, देखे बनाने की रेसिपी

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
घर पर बनाये नए अंदाज में टेस्टी और रसीले गुलाब जामुन, स्वाद ऐसा की भूल जायेंगे रसगुल्ले, देखे बनाने की रेसिपी

घर पर बनाये नए अंदाज में टेस्टी और रसीले गुलाब जामुन, स्वाद ऐसा की भूल जायेंगे रसगुल्ले, देखे बनाने की रेसिपी गुलाब जामुन को रोज बैरी भी कहा जाता है, रोज का मतलब गुलाब और जामुन गहरे परपल रंग की बैरी। अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि गुलाब जामुन कैसे बनते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब आप भी भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई को आसानी से घर पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप भी घर आये मेहमानो को खुश करना चाहते है तो उन्हें खिलाये बेहतरीन तरीके से बने हुए स्वादिस्ट गुलाबजामुन, तो आइये जानते है लाजवाब गुलाबजामुन बनाने की आसान विधि के बारे में

यह भी पढ़े :- Bullet और Jawa को तड़ीपार करेंगी Mahindra की किलर लुक बाइक, धुआँधार रफ़्तार और शक्तिशाली इंजन से बढ़ायेंगी दिलो की धड़कने

maxresdefault 61 1

गुलाबजामुन बनाने के लिए चाहिए कुछ आवश्यक सामग्री

  • 100GM खोया
  • 1 टेबल स्पून मैदा या सूजी
  • 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 2 कप चीनी
  • 2 कप पानी
  • 2 टेबल स्पून मिल्क
  • 4 हरी इलाइची
  • घी
  • ब्रेड के टुकड़े

यह भी पढ़े :- Innova को चकनाचूर कर देंगा Maruti Eeco का कंटाप लुक, 26 के शानदार माइलेज और लाजवाब फीचर्स से दिलो पर करेंगी राज

घर पर बनाये नए अंदाज में टेस्टी और रसीले गुलाब जामुन, स्वाद ऐसा की भूल जायेंगे रसगुल्ले, देखे बनाने की रेसिपी

image 798

ऐसे बनाये घर पर नए तरीके से रसीले गुलाबजामुन

  1. एक बाउल में खोए को अच्छे से मिला लें। इसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिलाकर इसका डो तैयार कर लें। इसके लिए आप चाहे तो फूड प्रोसेसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. डो नरम और लचीला होना चाहिए ड्राई नही। अगर आपको यह ड्राई लगे तो अपने हाथ गीले करके इस पर दोबारा काम करें।
  3. डो को छोटी बॉल्स का आकार दें। इनका आकार गोल या फिर अंडाकार में भी हो सकती है।
  4. कड़ाही में घी डाले और इसमें घी का एक छोटा पीस डालकर देखें की वो एक बार में उपर आ जाए।
  5. आंच कम करें और इसमें ब्रेड क्यूब डालकर लाइट ब्राउन होने दें।(यह प्र​क्रिया घी के तापमान को कम करने के लिए है।)
  6. ब्रेड को निकाल लें और इसमें जितने जामुन आ सके उतने डालें, यह एक दूसरे को टच न करें।
  7. आंच को कम कर दें, इन सभी जामुन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  8. जामुन को घी से बाहर निकाल लें और बाकी बचे जामुन को फ्राई कर लें, आंच को कुछ देर के लिए बढ़ा लें और जामुन डालने से पहले फिर कम कर दें।
  9. गुलाब जामुन को एक तरफ रख दें जब तक बनकर चाशनी तैयार होती है।
  10. पानी में चीनी को मिलाकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें, इसे लगातार चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए। इस बात का ध्यान रखें की इसमें उबाल न आए।
  11. आंच को बढ़ा दें जब चीनी घुल जाए और तक इसे उबाल भी सकते हैं।
  12. इसे तब तक पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब चाशनी ठंडी हो जाए तो इसमें उंगली डालकर देखें कुछ देर वह पूरी तरह कोट होकर निकलेगी।
  13. चाशनी को गैस से हटा लें और इसे आधा घंटा ठंडा होने दें। इसे छलनी और मलमल के कपड़े से छान लें।
  14. इसे इलाइची डालकर दोबारा उबालें।
  15. इसमें गुलाब जामुन डालें और आंच को बंद कर दें। सर्व करने से पहले गुलाब जामुन को इसमें आधे घंट के लिए भीगे रहने दें।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)