घर लाएं रोज 20 से 30 लीटर दूध देने वाली इन नस्लों की भैंस, हर महीने कमाएंगे लाखों रुपए

By ashishashish8657@gmail.com

Published on:

Follow Us

घर लाएं रोज 20 से 30 लीटर दूध देने वाली इन नस्लों की भैंस, हर महीने कमाएंगे लाखों रुपए, पशुपालन आजकल एक बड़ा चलन बन चुका है, जहाँ लोग करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। गांव से लेकर शहर तक हर कोई इस बिजनेस में रुचि दिखा रहा है। पशुपालन में मुनाफा कमाने की क्षमता है, जहाँ आप जितना निवेश करते हैं उससे दोगुना तक कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-Ola की बोलती बंद करने आई 180 Km की रेंज वाली ये बजट Electric स्कूटर, फीचर्स भी धांसू

अगर आप पशुपालन करने का विचार कर रहे हैं, तो भैंस पालना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन इतनी सारी भैंस की नस्लों में से चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ भैंस की नस्लों के बारे में बताते हैं जिनका दूध उत्पादन बहुत अच्छा होता है:

  1. मुर्रा भैंस (Murrah Buffalo)
    मुरrah भैंस एक बहुत ही प्रसिद्ध नस्ल है, जिसे दूध उत्पादन के लिए जाना जाता है। यह नस्ल हरियाणा के भिवानी, आगरा, हिसार, रोहतक, जींद, झज्जर, फतेहाबाद, गुरुग्राम जिलों और दिल्ली की राजधानी क्षेत्र में पाई जाती है। मुरrah भैंस आपको रोजाना 20 से 30 लीटर तक दूध दे सकती है, जो आपकी कमाई को काफी बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें :-जॉब की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका, Railway में मिलेगी गुड्स ट्रेन मैनेजर की नौकरी

  1. जाफराबादी भैंस (Jafarabadi Buffalo)
    जानकारी के लिए बता दें कि जाफराबादी भैंस को गिर भैंस के नाम से भी जाना जाता है। यह दरअसल एक नदी भैंस है। इस नस्ल को सबसे पहले गुजरात में देखा गया था। दुनिया भर में लगभग 25,000 जाफराबादी भैंस पाई जाती हैं। इतना ही नहीं, यह भैंस भारत और पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भैंस नस्लों में से एक मानी जाती है।