घर लाये यह मशीन और छटाक भर जगह में कमाए महीने के लाखो रूपये, मुनाफा इतना की अमीरो की लिस्ट में जुड़ेगा नाम

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
घर लाये यह मशीन और छटाक भर जगह में कमाए महीने के लाखो रूपये, मुनाफा इतना की अमीरो की लिस्ट में जुड़ेगा नाम

Business Idea: घर लाये यह मशीन और छटाक भर जगह में कमाए महीने के लाखो रूपये, मुनाफा इतना की अमीरो की लिस्ट में जुड़ेगा नाम, यदि आप भी कोई शानदार मुनाफे वाला बिजनेस तलाश कर रहे है तो आज हम ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिससे आपकी हर महीने की कमाई लाखो रूपये होगी।

Also Read – Mahindra के चक्के जाम कर देगी TATA की सबसे धाकड़ गाड़ी, किलर लुक के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

कम बजट में लखपति बना देगा यह बिजनेस

आप तो जानते ही होंगे कि खाने वाले तेल के बिना घर का किचन सूना-सूना ही रहता है। आजकल इस तेल की मांग हर दिन तेजी से बढ़ रही है। इसके दाम तो कभी आसमान छू लेते हैं और कभी तो कीमतों में गिरावट भी दिखती है। इस बिजनेस को आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ भी शुरू कर सकते हैं। आप यह ऑयल मिल एक्सपेलर मशीन को अपने घर पर भी लगा सकते हैं। आईये जानते है इस बिजनेस में कितनी होगी लागत और मुनाफा – 

शुरआत में कितनी होगी लागत?

अगर आपको यह बिजनेस शुरू करना है तो आपको कम से कम 2 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की लागत होगी, क्योंकि आपको एक सरसों को पीसकर उसमें से तेल निकालने वाली मशीन खरीदना होगा। आप अपने इस बिजनेस का नाम और लोगों जरूर तैयार करें क्योंकि इससे आपके बिजनेस की ब्रांडिंग बढ़ेगी। एक बहुत जरूरी बात कि आपका यह बिजनेस फूड बिजनेस है। इसलिए आपको MSSAI वेबसाइट में जाकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। आप इस बिजनेस को FSSAI का लाइसेंस लेने के बाद ही शुरू करें। अगर आप अपना बजट बढ़ाते है तो आपको बजट के मुताबिक मुनाफा होगा। 

मुनाफा इतना की बन जाओगे लखपति

अगर हम बात करे इस बिजनेस से मुनाफे की तो इसके बारे में मोटा मोटा अनुमान है कि आप अगर 1000 किलो सरसों के बीज किसी किसान से 50 रुपए किलो की रेट पर खरीद लेते हैं, तो 1000 किलो सरसों के बीज आपको 50 हजार रुपए में मिलेंगे। इसके बाद अगर आप 1000 किलो सरसों के बीज से लगभग 400 किलो तक भी तेल निकाल लेते हैं, तो फिर 200 रुपए लीटर के हिसाब से आप 80 हजार रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर इसमें आप ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपकी इनकम भी ज्यादा हो जाएगी।