घर की छत में रह रहीं थीं 1 लाख 80 हजार मधुमक्खियां, वायरल वीडियो देख फट जायेगी आपकी आंख…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Viral Video: घर की छत में रह रहीं थीं 1 लाख 80 हजार मधुमक्खियां, वायरल वीडियो देख फट जायेगी आपकी आंख, शहद भले ही कितना फायदेमंद क्यों न हो, मगर उसका छत्ता देखते ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ये डर इसलिए होता है क्योंकि पता नहीं होता कब मधुमक्खियां हमला कर दें. इंस्टाग्राम पर @lochnesshoney नाम के हैंडल ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कमरे की छत के अंदर बहुत बड़ा मधुमक्खी का छत्ता साफ देखा जा सकता है. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मधुमक्खियां कई सालों से इस घर में प्लास्टरबोर्ड की बनी हुई छत में रह रहीं थीं और अपना विशाल छत्ता बना चुकी थीं.

यह भी पढ़े : – iphone की मररम्मत कर देंगा Realme Note 13 स्मार्टफोन, देखे शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी…

घर के मालिक की नातिन बताती हैं कि रात में उन्हें कमरे से भिनभिनाने की आवाज सुनाई देती थी.

घर में मिले तीन छत्ते

रिपोर्ट के मुताबिक, उस खास बेडरूम में मधुमक्खियों के तीन छत्ते पाए गए थे. हर छत्ते में करीब 60 हजार मधुमक्खियां थीं और इस तरह कुल मिलाकर 1 लाख 80 हजार मधुमक्खियां निकाली गईं. इन मधुमक्खियों को एक जगह से निकालकर दूसरी जगह पहुंचाने के लिए Loch Ness Honey Company के मधुमक्खी पालक (बीकीपर) एंड्रयू कार्ड को बुलाया गया.

यह भी पढ़े : – टूटी-फूटी सड़कों का राजा Mahindra Bolero एक नए रूप में, देखे धाकड़ इंजन और फीचर्स

एंड्रयू कार्ड का कहना है कि निकाली गईं ये मधुमक्खियां अगले साल शहद उत्पादन के काम में लाई जाएंगी. तब तक उन्हें रखने के लिए नए छत्ते खोज लिए जाएंगे. The Press and Journal से बातचीत में मधुमक्खी पालक ने बताया कि इन 3 छत्तों में से एक करीब 7 साल पुराना है, जबकि बाकी 2 छत्ते पिछले कुछ सालों में ही बन हुए हैं. एंड्रयू ने ये भी बताया कि ये उनके अब तक का सबसे बड़ा मधुमक्खी पालन का काम है.

खतरनाक मधुमक्खियों को देख आपकी फट जायेगी आंख

ज्यादा मधुमक्खियों का अंदाजा नहीं था

मधुमक्खी पालक ने इन मधुमक्खियों को ढूंढने के लिए थर्मल इमेजिंग कैमरे का इस्तेमाल किया था. लेकिन, प्लास्टरबोर्ड के नीचे जितनी मधुमक्खियां थीं, उनका अंदाजा उन्हें नहीं था. एंड्रयू का कहना है कि इतने बड़े झुंड की वजह से शायद मधुमक्खियों ने ये जगह चुनी होगी. उन्होंने बताया कि छत के फ्लैट होने और वहां इन्सुलेशन न होने की वजह से मधुमक्खियों को ये जगह पसंद आई होगी. गौरतल ऐप ये जगह करीब 40 लीटर शहद रखने की क्षमता वाली थी.