Business Idea: घर की छत से कमाएं 50,000 रुपये महीना, ना दुकान की जरुरत और ना मेहनत की…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: घर की छत से कमाएं 50,000 रुपये महीना, ना दुकान की जरुरत और ना मेहनत की, आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ना तो दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मशीन की. मेहनत भी आपको कोई खास नहीं करनी है. बस अपने घर की छत का इस्तेमाल करना है. छत पर टीन का शेड लगवा लीजिए और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी. 800 वर्ग फीट की छत से आप आसानी से 50,000 रुपये महीना कमा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – IIT-IIM में हुई सफल फिर भी रुचि कलरा ने ये बिजेनस शुरू कर रच दी अपनी अलग कहानी, जाने पूरी जानकारी

छात्रों की परेशानी, आपका फायदा

भारत के लगभग हर शहर में हर साल पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र आते हैं. रहने के लिए उन्हें या तो हॉस्टल लेना पड़ता है या किसी रिहायशी इलाके में पेइंग गेस्ट के रूप में रहना पड़ता है. परेशानी ये है कि पढ़ाई तो पूरे साल नहीं चलती, लेकिन कमरे का किराया पूरे साल भरना पड़ता है. क्योंकि सामान कमरे में रखा रहता है. उसे खाली नहीं कर सकते. कई बार छात्रों को दूसरा कमरा नहीं मिल पाता है और उन्हें पहला कमरा खाली करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में छात्र तो किसी भी तरह एडजस्ट कर लेंगे लेकिन सामान का क्या करें?

यह भी पढ़े : – Bike को छोड़ इस स्पोर्टी लुक इलेक्ट्रिक साइकिल के दीवाने हुए लोग, तगड़ी रेंज के साथ मिल रहे एडवांस फीचर्स

सामान रखने की जगह का किराया

मेट्रो शहरों में कई लोग इसी समस्या का समाधान निकालकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. आप भी ये कर सकते हैं. आपको बस अपने घर की छत पर स्टोर रूम बनाना है. ये टीन का शेड होगा और इसकी ऊंचाई अगर 12 फीट रखी जाए तो सामान तीन परत में रखा जा सकेगा. 10X10=100 वर्ग फीट के कमरे का सामान आसानी से 10X5=50 वर्ग फीट की जगह में समा जाएगा. अगर किसी छात्र को कमरे का किराया ₹3000 देना पड़ता है, तो वह सिर्फ ₹1000 महीने में अपना सामान सुरक्षित रख सकता है. इस तरह से छात्र को ₹2000 की बचत होगी और आपकी कमाई ₹1000 होगी.

किसे फायदा?

छात्र: जो घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए ये बिजनेस आइडिया काफी फायदेमंद है. इसमें टाइम भी बहुत कम लगता है. आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकते हैं. छात्र होने के नाते आपको ज्यादा ग्राहक मिलने की संभावना है क्योंकि आप इस बिजनेस को ज्यादा आसानी से समझ पाएंगे और दूसरे छात्रों तक पहुंच बना पाएंगे.

महिलाएं: महिलाओं के लिए ये बेहतरीन बिजनेस का मौका है क्योंकि आप सामान को स्टोर रूम में सबसे अच्छे तरीके से व्यवस्थित करना जानती हैं. अगर आप गृहणी हैं तो आपका ज्यादातर समय घर पर ही बीतेगा, ये छात्र के लिए भी अच्छा है. वो अपना सामान रखने और लेने के लिए कभी भी आ सकता है. वैसे भी लोग किसी पुरुष के मुकाबले महिला पर ज्यादा भरोसा करते हैं.

रिटायर्ड कर्मचारी: रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए ये स्टार्टअप आइडिया अतिरिक्त कमाई का जरिया है. रिटायरमेंट से पहले सरकारी कर्मचारियों में से लगभग हर कोई अपना घर बना लेता है. आपको छत पर बस एक और स्टोर रूम बनवाना है, आपका काम हो जाएगा. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको अपनी पूरी जमापूंजी लगाने की जरूरत नहीं है.

कम पूंजी, ज्यादा मुनाफा: ये ऐसा बिजनेस है जिसे कम से कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है. इसके रख-रखाव में कोई खास खर्च नहीं आता है. प्रॉफिट मार्जिन 95% से भी ज्यादा हो सकता है. कुल मिलाकर, इसमें जो भी होगा वो कमाई ही होगी. जितनी भी रकम आएगी, वो सब मुनाफा होगा.