Business Idea: घर बैठे शुरू करे ये शानदार बिज़नेस और कमाये छप्पर फाड़ पैसा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: घर बैठे शुरू करे ये शानदार बिज़नेस और कमाये छप्पर फाड़ पैसा…घर बैठे अगर आप किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो आपके लिए एक बेहतर आइडिया लेकर आए हैं आप अचार बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसे एक बार शुरू कर सालाना लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं हर मौसम में अचार की डिमांड बनी रहती है।

Business Idea: घर बैठे शुरू करे ये शानदार बिज़नेस और कमाये छप्पर फाड़ पैसा…

image 1638

यह भी पढ़े : – Pappu Bhabhi Joke: पड़ोस की भाभी की तस्वीर दिखाकर पप्पू अपने पापा से बोला बहुत खूबसूरत हैं मेरी भाभी…

अचार के बिजनेस से कमा सकते है छप्पर फाड़ पैसा

हम आपको जानकारी के लिए आपको बता दे की अचार का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिससे आप छप्पर फाड़ कमाई कर सकते है वही आप जानते ही होंगे की भारत में ऐसा कोई नहीं होगा जो अचार खाने शौकीन होगा हर किसी को खाना खाते वक्त अचार चाहिए होता वरना उनका खाना नहीं धकता है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जब सब्जी ना हो तो अचार के साथ ही रोटी खा पर पेट भर लेते है इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है की अचार की कितनी डिमांड रहती है इसीलिए ये बिजनेस कर खूब पैसा कमाया जा सकता है।

image 1639

यह भी पढ़े : – Hero स्प्लेंडर के चारो खाने चित्त करने आयी Bajaj की धांसू बाइक, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगा 70 kmpl का शानदार माइलेज, जाने कीमत

अचार मेकिंग बिजनेस के लिए ये चीजों का रखे ध्यान

हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की अचार मेकिंग बिजनेस के लिए आपको 900 वर्गफुट का एरिया होना आवश्यक है अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करना इत्यादि के लिए खुली जगह की दरकार होती है, अचार को लंबे समय तक खरब होने से बचाने के लिए अचार को बनाने की विधि में बहुत ही साफ सफाई की जरूरत होती है तब ही आचार अधिक दिन तक बरक़रार रहता है।

image 1640

अचार मेकिंग बिजनेस में लागत

अचार का बिजनेस काफी कम पैसे में शुरू किया जा सकता है अगर आप का बजट ज्यादा नहीं है तो आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते है वही आपको अचार के बिजनेस में इस्तेमाल होने वाला अधिकतर समाना घर में ही मिल जाता है सिर्फ आपको बाजार से कच्चा माल अचार बनाने के लिए खरीदना होगा बिजनेस बढ़ने के बाद आप सही दिशा में मार्केटिंग करेंगे तो आप अपने इस व्यापार को बढ़ा सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस बिजनेस को आप मात्र 2 हजार से 3 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं।

अचार मेकिंग बिजनेस में मुनाफा

अचार बनाने के बिजनेस में कमाई को बहुत हो सकती है पर आपको इसके लिए अपने अचार की क्वालिटी पर भी ध्यान होना होगा जिससे की ग्राहकों का विश्वास आप पर बना रहे और आप अच्छा पैसा कमा सके इस बिजनेस से आप को घर बैठे इससे आपको 25 से 30 हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है।