Business Idea: घर बैठे महिलाओं के लिए बेस्ट है ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: घर बैठे महिलाओं के लिए बेस्ट है ये बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई। आज का बिजनेस आइडिया उन महिलाओं के लिए है, जो अपने परिवार का ख्याल रखती हैं, लेकिन साथ ही साथ अपना छोटा बिजनेस भी शुरू करना चाहती हैं. आप कितने बड़े स्तर पर किराना स्टोर खोलना चाहती हैं, ये आप पर निर्भर करता है. D Mart से लेकर Blinkit के जमाने में ये बात तो जगजाहिर है कि किराना स्टोर का हर किसी के जीवन से जुड़ाव है. ये बहुत जरूरी चीज है. आप भी ये काम शुरू कर सकती हैं और अगर कम लागत और कम स्टाफ के साथ शुरुआत करना चाहती हैं, तो आप एक अलग तरीके से भी इसे शुरू कर सकती हैं. आइए, आज ही ये काम शुरू करने में आपकी मदद करने वाली कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं-

यह भी पढ़े : – IIT-IIM में हुई सफल फिर भी रुचि कलरा ने ये बिजेनस शुरू कर रच दी अपनी अलग कहानी, जाने पूरी जानकारी

मुनाफा कितना?

आम तौर पर किराना स्टोर चलाने वाले दुकानदारों को 5 से 20 प्रतिशत का मुनाफा होता है. लेकिन ये ध्यान रखें कि अगर आप कम लागत में बिजनेस शुरू करने जा रही हैं, तो अभी इसी मुनाफे को लक्ष्य मानना शायद गलत होगा.

जगह का चुनाव

किराना स्टोर खोलने के लिए जगह का चुनाव, उसकी साइज, आप कौन-कौन से सामान रखेंगी और आपके ग्राहक कौन होंगे, ये सब चीजें मायने रखती हैं. छोटे किराना स्टोर के लिए 300-500 स्क्वेयर फीट जगह काफी है. वहीं बड़े सुपरमार्केट 2 से 5 हजार स्क्वेयर फीट में फैले होते हैं. (ये भी पढ़ें- महिलाओं के लिए फायदेमंद बिजनेस: फूलों की दुकान! कम लागत, कम स्टाफ, घर से ही शुरू करें)

यह भी पढ़े : – Bike को छोड़ इस स्पोर्टी लुक इलेक्ट्रिक साइकिल के दीवाने हुए लोग, तगड़ी रेंज के साथ मिल रहे एडवांस फीचर्स

दुकान कहां लें?

किराना स्टोर के लिए आप दुकान किराए पर ले सकती हैं या अगर आपका घर बड़ा है, तो उसके एक कोने में दुकान बना सकती हैं. ये पूरी तरह आपके बजट पर निर्भर करता है. हालांकि, इसके लिए आप सरकारी लोन योजनाओं का भी फायदा उठा सकती हैं. ऐसी ही एक योजना के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

किराना स्टोर में क्या रखें?

किराना स्टोर एक रिटेल बिजनेस है, जिसमें आप खाने का सामान, रसोई का सामान, घर की सफाई का सामान, फल, सब्जियां, पैकेटबंद खाना आदि रख सकती हैं. इन्वेंट्री मैनेज करने के लिए आप पॉइंट ऑफ सेल (PoS) का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ऑनलाइन बिक्री

आप चाहें तो भविष्य में Blinkit जैसे किसी ऑनलाइन ऐप से भी पार्टनरशिप कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए आपको स्टाफ रखना होगा, जिससे आपकी लागत बढ़ जाएगी, हालांकि ग्राहकों तक पहुंच भी बढ़ जाएगी.

आप अपनी खुद की ऐप या ऑनलाइन उपस्थिति भी बना सकती हैं, जिसे सोशल मीडिया की मदद से ऑर्गेनिक या पेड तरीकों से प्रमोट किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने इलाके या सोसायटी में पैम्फलेट बांटकर भी लोगों को अपने स्टोर और सर्विस के बारे में जागरूक कर सकती हैं.

लाइसेंस और परमिशन

कोई भी नया काम शुरू करने से पहले आपको लाइसेंस और परमिशन लेनी होती है. आमतौर पर, हर राज्य के अपने नियम और कायदे होते हैं. किराना स्टोर के लिए आपको किसी खास झंझट वाली प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ता है. सुरक्षा प्रोटोकॉल सर्टिफिकेट, अपने राज्य के नगर निगम विभाग से चालान जैसे जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी कर लें. 1953 के दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत रिटेल बिजनेस लाइसेंस, टैन और जीएसटी नंबर जैसे टैक्स संबंधी रजिस्ट्रेशन करवा लें.