गेंदे की उन्नत किस्मो की खेती कर कम समय में हो जायेगे मालामाल, जानिए इसकी उन्नत किस्मो के बारे में, देश में बहुत से प्रकार के फूलों की खेती की जाती है और इनकी मांग भी साल भर बनी रहती है खास करके दिवाली जैसे त्यौहार में ऐसे में गेंदे के फूल की भी काफी डिमांड बनी रहती है इसी लिए किसानो का रूख पारम्परिक फसलों को छोड़कर फूलो की खेती की ओर बड़ा है ऐसे में आप गेंदे के फूल की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है तो आएये आगे आपको इसकी खेती और उन्नत किस्मो के बारे में आगे बताते है….
यह भी पढ़े: जल्द दस्तक दे सकता है Vivo का नया स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ
गेंदे की उन्नत किस्मो के बारे में जानिए
आपको गेंदे की उन्नत किस्मो के बारे में बताने जा रहे है नारंगी पूसा, बसंती पूसा, शिराकोल और अनेक किस्म है गेंदे की पूसा नरंगी किस्म का गेंदे की फसल तैयार होने में 130 दिन का समय लगता है और बसंती पूसा को मिनिमम 65 दिनों का समय लगता है और शिराकोल किस्म का गेंदा को तैयार होने में 140 दिनों का समय लगता है
गेंदे की खेती कैसे करे इस बारे में
जून जुलाई के समय गेंदे के पौधे का रोपन करने से सितंबर अक्टूबर के माह में गेंदे के पौधे तैयार होकर फूल आसानी से मिल जाते है नर्सरी में पौधे तैयार करके खेतो में रोपन किया जाता है इसे कुछ कुछ दुरी के अंतराल में लगाया जाता है और इसकी समय समय पर सिचाई आदि करना बहुत आवश्यक होती है, इसकी खासियत यह होती है की इस पर कीड़े आदि का प्रकोप देखने को नहीं मिलता है.
गेंदे की खेती से कमाई
यह भी पढ़े: दिवाली ऑफर! मात्र 21000 रूपये में घर लाये Yamaha की धांसू बाइक, किलर लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन
वैसे तो साल भर इसकी मांग रहती है पर त्योहारों में ज्यादा मांग रहती है आप गेंदे के फूल बेचकर कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते है, इसका भाव बाजार भाव पर निर्भर रहता है.