दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज देने का विश्व रिकॉर्ड 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जान लीजिये इस शानदार किस्म का नाम, कर देगी आप को मालामाल

0
205
gehun

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज देने का विश्व रिकॉर्ड 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जान लीजिये इस शानदार किस्म का नाम, कर देगी आप को मालामाल भारत में गेहूं की खेती बहुतायत से होती है। देश के पंजाब-हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में गेहूं की उन्नत खेती होती है। इसके साथ ही गेहूं की खेती विश्व स्तर पर ब्रिटेन, रूस, यूक्रेन देशों में भी अधिक होती है। भारत में गेहूं की खेती से अधिकतम पैदावार 80 से 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की रहती है। गेहूं की अधिकतम पैदावार का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के किसान ने बनाया था इस रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ दिया गया है

गेहूं की पैदावार का पुराना विश्व रिकॉर्ड यह था The old world record for the yield of wheat was

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज लेने का विश्व रिकॉर्ड World record of wheat yield 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर याने की प्रति बीघा 31.4 क्विंटल का था। यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के किसान के नाम था। न्यूजीलैंड के किसान माइक सोलारी ने 2010 में यह रिकॉर्ड बनाया था। किसान माइक सोलारी ने 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार का रिकॉर्ड बनाया था, जो अब टूट चुका है।

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज देने का विश्व रिकॉर्ड 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जान लीजिये इस शानदार किस्म का नाम, कर देगी आप को मालामाल

यह भी पढ़े : Sarso Mandi Bhav 2023 जानिए सरसो का ताजा मंडी भाव, सरसो जा सकती है 7 हजार रूपये तक, इस मंडी में बिका सरसो सबसे…

ब्रिटेन के किसान ने गेहूं की पैदावार का विश्व रिकॉर्ड बनाया UK farmer sets world record for wheat yield

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटेन में लिंकनशायर वोल्ड्स के किसान टिम लैमीमैन ने दुनिया में गेहूं World record of wheat yield 157 की सबसे ज्यादा उपज लेने का दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लैमीमैन ने गेहूं की 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज ली है। यह न्यूजीलैंड के किसान माइक सोलारी के 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के विश्व रिकॉर्ड से 5% अधिक है। सोलारी ने 2010 में यह रिकॉर्ड बनाया था। लैमीमैन ने पिछले साल गेहूं की जो उपज ली थी. उससे यह 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर अधिक है। इसी माह की शुरुआत में लैमीमैन ने रेपसीड की 67 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की उपज का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसमें उन्होंने न्यूजीलैंड के ही क्रिस डेनिसन का 63 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

गेहूं की उन्नत खेती के लिए यह तकनीक अपनाई Adopted this technique for advanced cultivation of wheat

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज देने का विश्व रिकॉर्ड 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जान लीजिये इस शानदार किस्म का नाम, कर देगी आप को मालामाल किसान ने अधिक से अधिक पैदावार World record of wheat yield 157 लेने के लिए मिट्टी के साथ-साथ गेहूं की किस्म कर पर विशेष ध्यान दिया इसके अलावा खेत की जुताई एवं अन्य जरूरी बातों पर विशेष जोर दिया।

विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले किसान ने यह किया The farmer who made the world record did this

World record of wheat yield 157

  • खड़िया, रेतिली चिकनी और दुमट मिट्टी में गेहूं को बोया।
  • गेहूं की किस्म रिफ्लेक्शन वाली बोई। विशेष गेहूं की किस्म रिफ्लेक्शन को चुना। एक वर्गमीटर क्षेत्र में 938 बीज बोए गए।
  • पिछले साल की फसल रेपसीड
  • खेत की तगड़ी जुताई की।
  • बुवाई का सीजन 14 सितंबर को गेहूं की बुवाई की।

किसान का खेत किस तरह का है जानिए Know what kind of farmer’s farm

जिस खेत में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज World record of wheat yield 157 लेने का रिकॉर्ड बना, वह ब्रिटेन के लिंकनशायर के वोल्ड्स में है। 600 हेक्टेयर का यह खेत अत्यंत उर्वरा है। यह समुद्र सतह से 140 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां मिट्टी की गहराई 300 मिलीमीटर है। कृषि विशेषज्ञ साइमन शॉ के मुताबिक पूरे सीजन के दौरान खेत की मिट्टी और टिस्यू का परीक्षण किया जात रहा। देखा गया कि मिट्टी में कौन-से पोषक तत्व हैं व फसल की जरूरत के मुताबिक उसमें पोषक तत्व सही समय पर और सही मात्रा में मिलाए गए। मिट्टी में 330 किलो प्रति हेक्टेयर नाइट्रोजन उर्वरक मिलाया गया। 4 बार फटूंदनाशक का छिड़काव किया।

दुनिया में गेहूं की सबसे ज्यादा उपज देने का विश्व रिकॉर्ड 157 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है, जान लीजिये इस शानदार किस्म का नाम, कर देगी आप को मालामाल

यह भी पढ़े : फसल नुकसान का मुआवजा हेतु 1 लाख से अधिक किसानो ने कराया पंजीयन, मई महीने तक दिया जाएगा फसल नुकसान का मुआवजा, आप भी…

गेहूं की फसल पर यह ध्यान दिया focused on the wheat crop

किसान ने गेहूं की फसल World record of wheat yield 157 के पोषक तत्वों का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पौधों की पत्तियों को ज्यादा समय तक हरा बनाए रखा गया। लेमीमेन कहते हैं गेहं की अच्छी फसल लेने के लिए इससे और बेहतर कुछ नहीं हो सकता था। किसान ने बताया कि यही कारण है कि प्रति हेक्टेयर की उपज 16.5 टन यानी कि 165 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की रही। यह वजन 15% की नमी के आधार पर रहा।