गेहूँ की ये Top की उन्नत किस्में बम्पर पैदावार में होगी मददगार, खर्च निकालने के बाद भी प्रति एकड़ देगी 25-27 हजार तक का मुनाफा, किसान गेहूँ की खेती से बम्पर मुनाफा कमा सकते है। गेहूँ की खेती के लिए समशीतोषण जलवायु की आवश्यकता होती है, इसकी खेती के लिए अनुकूल तापमान बुवाई के समय 20-25 डिग्री सेंटीग्रेट उपयुक्त माना जाता है, गेहूँ की खेती मुख्यत सिंचाई पर आधारित होती है गेहूँ की खेती के लिए दोमट भूमि सर्वोत्तम मानी जाती है, लेकिन इसकी खेती बलुई दोमट,भारी दोमट, मटियार तथा मार एवं कावर भूमि में गेहू की फसल अच्छी होती है।
जानिए गेहूँ की बुवाई की सही विधि एवं सिंचाई और खाद के उपयोग
गेहूं की पछैती फसल के लिए बुआई के समय 80 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस, 40 किलोग्राम पोटाश गोबर की खाद, नीम व अरंडी की खली के बाद डालना चाहिये। इसमें नाइट्रोजन की आधी मात्रा को बचा कर रख लेना चाहिये जो बाद में पहली व दूसरी सिंचाई के समय डालना चाहिये।
गेहूँ की ये Top की उन्नत किस्में बम्पर पैदावार में होगी मददगार, खर्च निकालने के बाद भी प्रति एकड़ देगी 25-27 हजार तक का मुनाफा
यह भी पढ़े:- किसानो के लिए खुशी की खबर, खाद के नए दाम हुए जारी, सिंगल क्लिक में चेक करे खाद के नए लेटेस्ट दाम
गेहूँ की खेती के लिए समशीतोषण जलवायु की आवश्यकता होती है, इसकी खेती के लिए अनुकूल तापमान बुवाई के समय 20-25 डिग्री सेंटीग्रेट उपयुक्त माना जाता है, गेहूँ की खेती मुख्यत सिंचाई पर आधारित होती है गेहूँ की खेती के लिए दोमट भूमि सर्वोत्तम मानी जाती है, लेकिन इसकी खेती बलुई दोमट,भारी दोमट, मटियार तथा मार एवं कावर भूमि में अच्छी खेती है।
गेंहू की बम्पर पैदावार वाली उन्नत किस्मे
सोनाली (HP-1633), DWR-162, के -88 PWR-299, DL-784-3, DWH-533, अमृत (HI 1500), शताब्दी (के -0307), PDW-274 (डुरम), HD2733, (VSM) पुसा व्हीएट -107, (HD-2888), PBW-533 DBW– 16 , HPW155, (ONKAR) DBW14, DBW-17, शिवालिक (HS-420), हिजगिरी (HS 375), MP 4010, DDK– 1025, नरेंद्र व्हीट – 2036, पुसा व्हीएट-105 (HD-2833), VLगेहूं इन गेंहू की किस्मे बहुत अच्छी होती जेसे आप बहुत अच्छी फसल होती है।
गेहूँ की ये Top की उन्नत किस्में बम्पर पैदावार में होगी मददगार, खर्च निकालने के बाद भी प्रति एकड़ देगी 25-27 हजार तक का मुनाफा
जानिए 1 एकड़ में गेहू की खेती से मुनाफा
इसमें खेत की जुताई, सिंचाई, बुआई, कटाई, उर्रवक, कीटनाशक सबका खर्च जुड़ा है. मान लेते हैं कि गेहूं की पैदावार 20 क्विंटल होती है और वह 2200 रुपये प्रति क्विंटल की की एमएसपी पर बिकता है. इस तरह आपकी कमाई करीब 44 हजार रुपये की होगी. वहीं इसमें से 17 हजार रुपये की लागत निकाल दें तो आपको 27 हजार रुपये का मुनाफा होगा। एक एकड़ भूमि से जैविक गेहूं की उपज 9.18 क्विंटल है। जबकि पारंपरिक गेहूं से पैदावार 16.74 क्विंटल/एकड़ तक होती है।