गांव कस्बे के शख्स ने पुराने टीवी के जुगाड़ से बना लिया अनोखा कूलर, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: गांव कस्बे के शख्स ने पुराने टीवी के जुगाड़ से बना लिया अनोखा कूलर, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो, भारत में जुगाड़ के मामले में तो हमारा कोई सानी नहीं है! आपने इंटरनेट पर भी ढेर सारे देसी जुगाड़ के वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको जो जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप यक़ीननं जुगाड़ करने वाले की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक शख्स ने पुराने टीवी को कमाल के जुगाड़ से कूलर में बदल दिया है.

यह भी पढ़े : – मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने जल्द आ रही नई Toyota Corolla Cross, जाने क्या होगी खासियत और कीमत

इस जुगाड़ वीडियो को देखने के बाद आप जुगाड़ करने वाले की कायल हो जाएंगे. हाल ही में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोगों ने तेज गर्मी से राहत पाने के लिए कई जुगाड़ लगाए हैं. कोई तो दीवार में ईंट-सीमेंट से पक्का कूलर लगा लेता है, तो कोई पानी फेंकने वाला पंखा बनाकर लोगों का ध्यान खींच लेता है. इसी कड़ी में हाल ही में एक शख्स ने देसी जुगाड़ से पुराने टीवी को ही कूलर बना डाला. यकीन नहीं आता? तो खुद वीडियो देख लीजिए.

यह भी पढ़े : – गरीबो के बजट में आया Moto का ये डैशिंग लुक स्मार्टफोन, जाने शानदार फीचर्स और तगड़ा कैमरा सेटअप…

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीवी की स्क्रीन की जगह पंखा लगाया गया है. साथ ही चारों तरफ कूलर की जाली और अंदर मोटर लगाकर उसे कूलर का रूप दे दिया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि टीवी के ऊपर चालू और बंद करने के लिए एक स्विच भी लगाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 33 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं 1 लाख 47 हज़ार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

यहाँ देखे वायरल वीडियो

जुगाड़ को देखकर पब्लिक हुई दीवाना! वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “अब तो पछतावा हो रहा है कि अपना पुराना टीवी बेच डाला.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “ये कूलर नहीं बल्कि टेलीकूलर है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “अब इस डिब्बे को क्या नाम दें, टीवी या कूलर?” चौथे यूजर ने लिखा, “टीवी की ताकत का गलत इस्तेमाल किया गया है.” वहीं पांचवें यूजर ने लिखा, “मेरे घर दो टीवी पड़े हैं, लगता है उन्हें मॉडिफाई करना पड़ेगा.”