Business idea: गांव कस्बे में ये बिजनेस कर कमा लोंगे तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: गांव कस्बे में ये बिजनेस कर कमा लोंगे तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी। गांव कस्बे में ये बिजनेस कर कमा लोंगे तगड़ा मुनाफा, जाने पूरी जानकारी। आज के समय में हर तरफ बिजनेस करने की धुन सवार है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे हैं और कुछ करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये लेख बेहद फायदेमंद हो सकता है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गांव में रहने वाला कोई भी व्यक्ति कम निवेश में शुरू कर सकता है. तो चलिए जानते हैं इन बिजनेस आइडियाज के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े : – पापा के परो का दिल जितने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, देखे दमदार इंजन के साथ जबरदस्त फीचर्स

1. दवाओं की दुकान

गांव में दवाओं की दुकान एकदम चलने वाला बिजनेस है. गौर करने वाली बात ये है कि गांव में इस तरह की दुकानें कम ही होती हैं. आप मात्र 20,000 से 50,000 रुपये के निवेश से दवाओं की दुकान आसानी से शुरू कर सकते हैं. बस ये ध्यान रखें कि दवा का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी.

यह भी पढ़े : – घर पर बनाये हलवाई स्टाइल भंडारे वाले आलू की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ, जाने रेसेपी

2. फल और सब्जियों का धंधा

अगर आप दवा की दुकान नहीं लगाना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं. गांव या शहर में रहते हुए आप फल और सब्जियों का बिजनेस भी कर सकते हैं. आप हर रोज थोक मार्केट से ताजी सब्जियां खरीद कर शहरों में बेच सकते हैं. हर घर में हर रोज सब्जियों की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में मुनाफा कमाना आसान है.

3. चाय की दुकान

इन सभी बिजनेस आइडियाज में सबसे कम निवेश वाला और सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है चाय की दुकान. भारत में तो चाय को हर कोई पसंद करता है. मात्र 2000 रुपये से 5000 रुपये के निवेश में आप एक शानदार चाय की दुकान खोल सकते हैं. बस ध्यान रखें कि दुकान की लोकेशन अच्छी हो और आप ग्राहकों को अच्छी चाय और नाश्ता पेश करें.